IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

सोलन में युवक ने टॉय ट्रेन में अपना पैर गंवा कर बचाई 2 जाने, समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बना चौपाल का रितिक

एप्पल न्यूज़, सोलन

सोलन में टॉय ट्रेन की चपेट में आने से चौपाल के 25 वर्षीय युवक हुआ घायल पूरे शरीर सहित दोनों पैरों में गंभीर चोट आई हैं । युवक का ईलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है ।

परिजनों के अनुसार बीते कल सोलन के वार्ड नंबर 13 क्लीन के समीप रेलवे ट्रैक पर दो छोटी बच्चियों को बचाते हुए गागना,चौपाल निवासी ऋतिक सतलाइक धनटा ट्रेन की चपेट में आ गया जिस वजह से उसके दोनों पैरों में चोट आई हैं ।

चोटे इतनी गम्भीर थी कि चिकित्सक ने PGI में युवक का पैर कटाना पड़ा जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है , जहां पर अब उसका इलाज चल रहा है।

ऋतिक धनटा चौपाल के गगना गांव का रहने वाला है और वह सोलन के देहूघाट में एक निजी कंपनी में का कार्य करता है हालांकि यह अभी अपुष्ट है कि यह हादसा किस तरह से हुआ है।पूरी स्थिति ऋतिक से बात होने पर ही स्पष्ट हो पाएगी

Share from A4appleNews:

Next Post

3 निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, अगली सुनवाई 24 अप्रैल को

Wed Apr 10 , 2024
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एम. रामचंद्र राव की अध्यक्षता वाली बेंच ने तीन निर्दलीय विधायकों की याचिका पर सुनवाई की। याचिका सुनते हुए मुख्य न्यायाधीश ने विधानसभा सचिवालय को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस का जवाब 24 अप्रैल तक दायर करने के […]

You May Like