3 निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, अगली सुनवाई 24 अप्रैल को

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एम. रामचंद्र राव की अध्यक्षता वाली बेंच ने तीन निर्दलीय विधायकों की याचिका पर सुनवाई की। याचिका सुनते हुए मुख्य न्यायाधीश ने विधानसभा सचिवालय को नोटिस जारी किया है।

इस नोटिस का जवाब 24 अप्रैल तक दायर करने के लिए कहा गया है। तीन निर्दलीय विधायक होशियार सिंह, कृष्ण लाल ठाकुर और आशीष शर्मा ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।

यह याचिका हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की ओर से इस्तीफा स्वीकार न किए जाने के विरोध में थी।

तीनों निर्दलीय विधायकों ने 22 मार्च को इस्तीफा दिया था और 30 मार्च को विधानसभा परिसर के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन भी किया था।

Share from A4appleNews:

Next Post

हार देखकर बौखलाहट में जनता को भ्रमित कर रहे भाजपा नेता- सुरेश कुमार

Wed Apr 10 , 2024
“भुट्टो को कूटो” मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र में वोटों के जरिये भुट्टो को सबक सिखाने की कही थी बात एप्पल न्यूज़, शिमला भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने कहा है कि भाजपा नेता हार देखकर बौखलाहट में जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, यह जनता है सब […]

You May Like