एप्पल न्यूज़, केलंग लहौल स्पीति
जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति में खराब मौसम व बर्फबारी से घाटी के लोगो की मुश्किलें बढ़ती जा रही है बीती रात ऊँचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग के नाॅर्थ पोर्टल में हिमखंड गिरने से चंद्रभागा नदी का बहाव रुक गया।
लगभग 3 घंटे तक चंद्रभागा नदी का बहाव सामान्य हो गया। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही लाहौल-स्पीति पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने 9 बजे ही केलांग से मनाली आ रहे सभी वाहनों को तांदी के पास रोक दिया।
जब तक नदी का बहाव सामान्य नहीं हुआ तब तक पुलिस के जवान लाऊड स्पीकर से पर्यटकों व राहगीरों को नदी से दूर रहने की हिदायद देते रहे।
हिमखंड अटल टनल के नाॅर्थ पोर्टल में मात्र 50 मीटर की दूरी पर गिरा था लेकिन इससे टनल को कोई नुक्सान नहीं हुआ।
वहीँ दूसरी ओर सिस्सू के पास भारी बारिश से सड़क धंसने से मनाली-केलांग मार्ग घंटों बंद रहा। मनाली सहित लाहौल में रातभर भारी बारिश हुई।
बारिश के चलते आधी रात को सिस्सू के पास सड़क धंस गई। बीआरओ सड़क बहाली में जुट गया और बाद दोपहर सड़क यातायात के लिए बहाल कर दी।
सिस्सू चौकी प्रभारी सीता राम ने बताया कि हिमखंड गिरने से कोई नुक्सान नहीं हुआ है। चंद्रभागा नदी का बहाव रुक गया था जो कुछ ही घंटे बाद सामान्य हो गया।
उन्होंने बताया कि बारिश होने से सिस्सू के पास सड़क धंस गई थी, जिसे बीआरओ ने बहाल कर दिया।