IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

दुःखद- नाव झेलम नदी में डूबी, 6 की मौत-लापता लोगों की तलाश जारी

एप्पल न्यूज़ ब्यूरो, जम्मू कश्‍मीर

    कश्‍मीर घाटी में एक त्रासदीपूर्ण दुर्घटना में एक नाव झेलम नदी में डूब गई। इस नाव पर स्‍कूल के बच्‍चों सहित लगभग एक दर्जन लोग सवार थे। नाव के डूबने से चार बच्‍चों सहित छह लोगों की मृत्‍यु हो गई। लापता लोगों का पता लागने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

    अधिकारियों के अनुसार स्‍कूल के सात बच्‍चों सहित 19 लोग इस नाव पर सवार थे। ये सभी यात्री श्रीनगर के गंदबल गांव के रहने वाले थे और बटवारा की ओर नदी पार कर रहे थे। सात लोगों को तुरंत बचा लिया गया है। इस नदी में राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ, राज्‍य आपदा मोचन बल-एसडीआरएफ, पुलिस, सीआरपीएफ और सेना एक व्‍यापक बचाव अभियान चला रहे हैं।

    बचाव अभियान की टीम नदी से नौ लोगों को बाहर निकालने में सफल रही है और उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया। अस्‍तपाल में उनमें से छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया और तीन लोगों का इलाज चल रहा है। लापता लोगों में स्‍कूल के दो बच्‍चे और एक अभिभावक शामिल हैं।

    कश्‍मीर के संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर, उपायुक्‍त श्रीनगर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीनगर गंदबल बटवारा में कल बचाव अभियान की निगरानी कर रहे थे। तीन लापता लोगों की तलाश करने के लिए भारतीय नौसेना, मार्कोस कमांडो को भी तैनात क‍िया गया है।

    इस बीच, उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने इस घटना पर दुख व्‍यक्‍त किया है और पीडितो के परिजनों को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्‍वासन दिया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

निर्वाचन आयोग को अब तक मिली 200 शिकायतें, 169 पर की कार्रवाई

Wed Apr 17 , 2024
एप्पल न्यूज़ ब्यूरो, दिल्ली निर्वाचन आयोग ने बताया है कि आचार संहिता लागू होने के बाद से विभिन्‍न राजनीतिक दलों और उम्‍मीदवारों की ओर से उसे अब तक करीब दो सौ शिकायतें मिली हैं। इनमें से 169 मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ […]

You May Like