एप्पल न्यूज, कूट 15/20 क्षेत्र/ रामपुर बुशहर
बीती रात कूट गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश ने तबाही मचा दी। 29 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे धनपल कंडा कूट क्षेत्र में बादल फटने @wwwa4applenews @CloudBurst की घटना सामने आई, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारी वर्षा के कारण गांव में किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गईं, जबकि सेब के बागानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। कई सेब के पौधे उखड़ गए या बर्बाद हो गए हैं।
ढांचागत नुकसान की बात करें तो कूट गांव से सटे इलाके में एक बड़ा पुल तथा तीन छोटे पुल तेज बहाव में बह गए। इसके चलते कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्ग से कट गया है। इसके अलावा, मुख्य कूट यातायात मार्ग भी भूस्खलन और पानी के कारण पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

वहीं, खिऊंचा गांव (Khiuncha) में दो बिजली के खंभे बह जाने से पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। ग्रामीणों को बिजली कटौती के चलते भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द क्षेत्र का दौरा किया जाए और राहत कार्य शुरू कर क्षति का उचित मुआवज़ा प्रदान किया जाए। गांववासियों ने स्वयं ही स्थिति को संभालने का प्रयास शुरू कर दिया है।
SDM रामपुर बुशहर हर्ष अमरिंदर सिंह ने कहा कि प्रशासन की ओर से पूरी नजर रखी जा रही है और प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी।







