एप्पल न्यूज, रामपुर बुशहर
सरकारी सेवा में होते हुए निजी व्यापार करने और विद्यालय से अनाधिकृत अनुपस्थिति पर विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, जिला शिमला ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला रुणपु (शिक्षा खंड सराहन) में तैनात जे.बी.टी. शिक्षक कुंदन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शिक्षक को लवी मेले में प्लॉटों की बोली लगाने और व्यापारिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेते देखा गया।

वीडियो की सत्यता की पुष्टि के लिए नायब तहसीलदार सुरेश नेगी को जांच सौंपी गई। जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट पाया गया कि शिक्षक सरकारी नौकरी में रहते हुए निजी व्यापार कर रहे थे।
इसके साथ ही, खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, सराहन की रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि शिक्षक 06, 07 और 11 नवंबर को बिना किसी पूर्व सूचना के स्कूल से अनुपस्थित रहे। यह कृत्य सी.सी.एस. (आचरण) नियम, 1964 का गंभीर उल्लंघन है।
विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है तथा निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कुपवी (जिला शिमला) निर्धारित किया गया है।
उप-निदेशक ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा विभाग में अनुशासनहीनता तथा सरकारी सेवा के दौरान निजी व्यापार को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्रों की पढ़ाई में बाधा डालने वाले किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।






