एप्पल न्यूज़, मंडी
हिमाचल प्रदेश के शांत पहाड़ों के बीच बसे गाड़ागुशैणी क्षेत्र में हुई एक नृशंस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। कुल्लू–मंडी जिला सीमा के पास घटित इस वारदात में एक युवक की भीड़ हिंसा में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि युवक अपनी जान-पहचान वाली युवती से मिलने की उम्मीद लेकर यहां पहुंचा था, लेकिन यह यात्रा उसकी आख़िरी साबित हुई।
मृतक की पहचान दीपक कुमार झा के रूप में हुई है। वह चंडीगढ़ से हरियाणा नंबर की टैक्सी में सवार होकर आया था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह बंजार उपमंडल के जिभी इलाके के पास उतरा, जहां कुछ स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया।
आरोप है कि बिना किसी ठोस पुष्टि के भीड़ ने कानून को हाथ में लेते हुए दीपक पर हमला कर दिया। बर्बर मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल अवस्था में दीपक को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू ले जाया गया। डॉक्टरों ने हरसंभव प्रयास किए, लेकिन चोटें अत्यंत गंभीर होने के कारण उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
शक के आधार पर कुछ स्थानीय लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने बताया कि मामले की गहन जांच चल रही है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
प्रेम या पुरानी रंजिश?
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हमले की वजह केवल युवक का वहां आना था या इसके पीछे कोई पुरानी रंजिश अथवा अन्य कारण छिपा है। घटना के बाद गाड़ागुशैणी और आसपास के क्षेत्रों में तनाव का माहौल बना हुआ है।
यह मामला एक बार फिर भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने की प्रवृत्ति पर गंभीर सवाल खड़े करता है, जहां संदेह के आधार पर किसी की जान ले ली जाती है।







