एप्पल न्यूज़, शिमला
राज्यपाल के ए.डी.सी. रहे मोहित चावला ने राजभवन में एडीसी कार्यालय का कार्यभार नव-नियुक्त ए.डी.सी रमन मीणा को सौंपा। नव नियुक्त ए.डी.सी को बैटन सौंपकर वह अपने पद्भार से मुक्त हुए।
चावला 2010 बैच के आई.पी.एस अधिकारी हैं। उन्होंने राज्यपाल के ए.डी.सी के तौर पर 30 अगस्त 2018 को अपनी सेवाएं आरम्भ की और राजभवन में लगभग दो वर्ष का कार्यकाल पूरा किया।
इस दौरान, उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें एक वर्ष के पश्चात् राज्यपाल द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया था। अपने मृदु स्वभाव, कर्मठ एवं समर्पित अधिकारी के रूप मेें उन्होंने राजभवन मेें अपनी अलग पहचान बनाई।