IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

दुःखद- जन्मदिन मनाने गए MBBS प्रशिक्षुओं की कार मंडी के खियुरी में दुर्घटनाग्रस्त, नारकंडा की प्रशिक्षु डॉक्टर की मौके पर मौत

एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार गोहर मंडी

मंडी जिला के नाचन के बग्गी के समीप खियुरी बीबीएमबी नहर टनल के समीप देर रात एमबीबीएस प्रशिक्षुओं की कार ढांक से लुढ़कने के कारण एक छात्रा की मौके पर मौत हो गई जबकि एक अन्य छात्रा को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

कार में 4 एमबीबीएस प्रशिक्षु छात्राएं और 1 छात्र सवार थे। घटना देर रात करीब 12 बजे के बाद की बताई जा रही है।   घायलों का उपचार मेडिकल कालेज नेरचौक में किया जा रहा है।

मृतक की पहचान अचला कैंथला निवासी शिमला बताई जा रही। जबकि चंडीगढ़ रेफर की गई छात्रा आकांक्षा पुत्री वीरेंद्र राणा निवासी भंगरोटू, युवराज, सोनम और एक अन्य छात्रा घायल बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु डाक्टर खियुरी टनल के पीछे सुनसान जगह पर बर्थडे मनाने निकले थे। जिस दौरान यह हादसा हुआ है।

  1. हरीतिका वर्मा पुत्री संजय कुमार गांव अब्दुल्लापुर डाकघर जमानाबाद तहसील और जिला कांगड़ा उम्र 23 वर्ष

2– अंकिता पुत्री वीरेंद्र राणा हाउस नंबर4/3 बीपीओ  आईका वंगला तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा उम्र 23 साल

3— युवराज पुत्र जोगिंदर सिंह हाउस नंबर 300 वार्ड नंबर 40 पावर हाउस रोड हनुमानगढ़ राजस्थान उम्र 24 साल जो कार नंबर DL12CG-1010 को चला रहा था।

4– सोनम पुत्री रमेश कुमार गांव चौक डाकघर भंगरोटू तहसील बल्ह जिला मंडी उम्र 25 साल को आगामी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज से पीजीआई रेफर किया है

5—👉🏼-अभी कुछ समय पहले डॉक्टर अंचला पुत्री इंद्रनाथ गांव व डाकघर नारकंडा तहसील कुमारसेन जिला शिमला उम्र 24 साल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।

Share from A4appleNews:

Next Post

गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में 3.34 लाख परिवार लाभान्वित- मुख्यमंत्री

Fri Aug 19 , 2022
एप्पल न्यूज़, फ़तेहपुर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत प्रदेश में अभी तक 3.34 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं, जिस पर 131 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य […]

You May Like