कुल्लू जिला की नगर पंचायत बंजार के पुराने बस अड्डे में बीती रात करीब 2 बजे
अग्निकांड की एक घटना में 9 दुकानों सहित 4 रिहाइ-रु39याी मकान जलकर राख हो गए।
इस घटना में करोड़ो रूपए की सम्पत्ति जलकर राख हो गई, हालांकि घटना में
किसी तरह के जानी नुक्सान का समाचार नहीं है। रात्रि ग-रु39यत पर तैनात होम गार्ड के
प्लाटून कंमाडर चंदर सिंह ने आग लगने की सूचना दमकल व पुलिस विभाग को दी।
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल कर्मचारियों सहित स्थानीय लोग आग पर
काबू पाने में जुट गए। इस दौरान विधायक सुरेंद्र -रु39याौरी भी अग्निकांड का
जायजा लेने बंजार पहुंचे। उपायुक्त आ-रु39याुतो-ुनवजया गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया
गया है और प्रभावितों को राहत मैनुअल के मुताबिक राहत रा-िरु39या प्रदान कर दी
जाएगी।
Display advertisement
IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
Next Post
विधानसभा चुनावों की तर्ज पर 10 गारंटियों के साथ नगर निगम शिमला चुनावों में उतरेगी कांग्रेस
Mon Apr 10 , 2023