देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ उप चुनाव के लिए कुल 19 नामांकन, 24 को छटनी, अंतिम दिन 13 नामांकन

एप्पल न्यूज, शिमला

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ में 10 जुलाई को होने वाले विधानसभा उप-चुनावों के लिए कुल 19 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए।

उन्होंने बताया कि देहरा में कुल सात, हमीरपुर में चार व नालागढ़ में आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। उन्होंने बताया कि 24 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी तथा 25 व 26 जून को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापिस लिए जा सकते हैं।

तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर व नालागढ़ में होने वाले उप-चुनावों के लिए नामांकन के अन्तिम दिन देहरा में पांच, हमीरपुर में तीन व नालागढ़ में पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए।
प्रवक्ता ने बताया कि कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र में कमलेश (53) पत्नी सुखविंदर सिंह, गांव भाबरां, डाकघर कितपाल, तहसील नादौन ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस, हरि ओम (66) सुपुत्र ब्रह्मा नन्द, गांव व डाकघर भटोली फकोरियां, तहसील हरिपुर, जिला कांगड़ा ने कांग्रेस के कवंरिंग प्रत्याशी, होशियार सिंह (57) सुपुत्र अमर सिंह, गांव धवालू, डाकघर खाड़ियां, तहसील हरिपुर, जिला कांगड़ा ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी, वीर सिंह (60) सुपुत्र किरपा राम, गांव मरहेरा, डाकघर खबली, तहसील देहरा ने भाजपा के कवरिंग प्रत्याशी तथा एडवोकेट संजय शर्मा (56) सुपुत्र देश राज शर्मा, गांव समकार, डाकघर धमेटा, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में डॉ. पुष्पिंदर वर्मा (48) सुपुत्र रणजीत सिंह वर्मा, पुष्प कुंज श्यामनगर, डाकघर दडूही, तहसील व जिला हमीरपुर ने इण्डियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी, प्रदीप कुमार (58) सुपुत्र हरनाम सिंह, वार्ड नम्बर-8, मकान नम्बर-243, तहसील व जिला हमीरपुर तथा नन्द लाल शर्मा (64) सुपुत्र झखु राम, गांव हीरापुर, डाकघर औहर, तहसील झण्डूता, जिला बिलासपुर ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए।
इसी प्रकार सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में किशोरी लाल शर्मा (46) सुपुत्र राम लोक शर्मा, गांव अम्बवाला, डाकघर पंजैहरा, तहसील नालागढ़ ने स्वाभिमान पार्टी, उदय कुमार सिंह (46) सुपुत्र विद्या सिंह, गांव निचला खेड़ा, डाकघर खेड़ा, तहसील नालागढ़, गुरनाम सिंह (48) सुपुत्र जागर सिंह, गांव चुहुवाल, डाकघर एवं तहसील नालागढ़, हरप्रीत सिंह (36) सुपुत्र अवतार सिंह, गांव व डाकघर राजपुरा, तहसील नालागढ़ तथा विजय सिंह (36) सुपुत्र श्याम सिंह, गांव मांगूवाल, डाकघर राजपुरा, तहसील नालागढ़ जिला सोलन ने निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए।

Share from A4appleNews:

Next Post

होशियार सिंह की होशियारी से देहरा के मान सम्मान को पहुंचा आघात, उसे लौटाने के लिए देहरा की बेटी चुनावी मैदान में- संजय भारद्वाज

Sat Jun 22 , 2024
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल प्रदेश सेवादल युवा ब्रिगेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय भारद्वाज ने देहरा के पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि देहरा की जनता ने उन्हें 5 साल के लिए चुना था, लेकिन ऐसा भी क्या उनका निजी स्वार्थ था जिसके लिए उन्होंने […]

You May Like