एप्पल न्यूज, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने विश्वकर्मा मंदिर रेन शेल्टर के पास गश्त के दौरान दो बाइक सवार युवकों को पकड़कर उनके कब्जे से 29.53 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है।
यह मामला नशा तस्करी से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है और पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान:
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार युवकों की पहचान निम्न प्रकार से हुई है:
पंकज कुमार (उम्र 28 वर्ष), पुत्र अमर सिंह, निवासी गांव लुणापानी, डाकघर भंगरोटू, तहसील बल्ह, जिला मंडी।
आशिष, पुत्र मुरारी लाल, निवासी गांव दोलख, डाकघर भंगरोटू, तहसील बल्ह, जिला मंडी।
दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया और तलाशी ली, तो उनके पास से लगभग 29.53 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उनसे गहन पूछताछ की जा रही है कि यह नशा कहां से लाया गया था और किसे सप्लाई किया जाना था।
बिलासपुर पुलिस का सख्त संदेश:
इस कार्रवाई से पुलिस ने नशा तस्करों को कड़ा संदेश दिया है कि हिमाचल प्रदेश में नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा तस्करी से जुड़े लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे अपराधों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।







