IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

सुक्खू ने की घोषणा, “तत्तापानी” में बनेगा 30 कमरों वाला आधुनिक “होटल”, कर्मचारियों से बोले, 6 होटलों का संचालन HPTDC ही करेगा

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से भेंट की

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की और संघ की विभिन्न मांगों से उन्हें अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि एचपीटीडीसी के छह होटल- एप्पल ब्लॉसम फागू, लेक व्यू बिलासपुर, होटल चांशल रोहड़ू, होटल रोस कॉमन कसौली, होटल सरवरी कुल्लू और होटल ममलेश्वर चिंडी का संचालन एचपीटीडीसी द्वारा ही किया जाएगा।

संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि वे एक वर्ष की अवधि में इन सभी होटलों को लाभ में लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।


सुक्खू ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार एचपीटीडीसी को सहयोग देने और कर्मचारियों के हितों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मंडी जिला के तत्तापानी में आधुनिक सुविधाओं से युक्त 30 कमरों वाला एक होटल स्थापित करेगी ताकि क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें।

उन्होंने गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की आवश्यकता पर बल दिया और कर्मचारियों से आगंतुकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए भोजन, आतिथ्य और अन्य सुविधाओं में उच्च मानक सुनिश्चित करने का आहवान किया।
इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी, एचपीटीडीसी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हुकुम राम, महासचिव राज कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संत कुमार फेरम, राजीव सोनी, राजपाल शर्मा, श्यामा नंद, निहाल सिंह और मनोज भी उपस्थित थे।

Share from A4appleNews:

Next Post

भारी बारिश के कारण "किन्नौर कैलाश यात्रा" आज स्थगित, श्रद्धालुओं को बेस कैंप से आगे जाने की अनुमति नहीं

Fri Jul 18 , 2025
एप्पल न्यूज, किन्नौर हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते प्रशासन ने किन्नौर कैलाश यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है। प्रशासन ने यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है। सभी यात्रियों को तांगलिंग बेस कैंप से […]

You May Like

Breaking News