IMG-20251111-WA0010
previous arrow
next arrow

हिमाचल में फिर बदला मौसम का मिजाज, आज 10 जिलों में “येलो अलर्ट” और कल से “ऑरेंज अलर्ट” जारी

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर से करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट और 29 जुलाई को कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों के लिए बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसके साथ ही राज्य के बाकी हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

विभाग के अनुसार, 31 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा, जिससे लोगों को बारिश से कुछ राहत मिल सकती है।

🌧️ अलर्ट का विस्तृत ब्यौरा:

सोमवार (29 जुलाई):

यलो अलर्ट: प्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी।

दो जनजातीय जिले (लाहौल-स्पीति और किन्नौर) इससे बाहर।

मंगलवार (30 जुलाई):

अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी।

बुधवार व गुरुवार (31 जुलाई – 1 अगस्त):

मौसम विभाग ने दो दिनों तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। हल्की-फुल्की बारिश कहीं-कहीं हो सकती है।

सुबह धूप, दोपहर बाद बादलों की घेराबंदी

रविवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सुबह मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। मगर दोपहर बाद काले बादलों ने आसमान को घेर लिया। कुल्लू, मंडी, चंबा, कांगड़ा और सिरमौर जिलों में बादलों की मौजूदगी के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई।

सावधानी जरूरी

मौसम विभाग ने नदियों-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में यात्रा को लेकर सावधानी बरतने को कहा गया है। प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।

Share from A4appleNews:

Next Post

निरमंड के अरसू बाजार में PWD की लापरवाही उजागर, कलवट बंद ड्रेन बनाई नहीं नालों का सारा पानी घरों बागीचों में घुसा

Mon Jul 28 , 2025
एप्पल न्यूज़, निरमंड/कुल्लू निरमंड उपमंडल के अंतर्गत आने वाले अरसू कस्बे में भारी बारिश के चलते स्थानीय बाजार से होकर गुजरने वाला नाला उफान पर आ गया। रात करीब एक से दो बजे के बीच नाले में जमा मलवा और कचरा लगभग एक किलोमीटर दूर नीचे कलवट में फंस गया, […]

You May Like

Breaking News