IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

हिमाचल में भारी बारिश का कहर, आज और कल “ऑरेंज अलर्ट”, जानें 2 सितंबर तक मौसम का हाल

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

30 और 31 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 30 व 31 अगस्त को ऊना, मंडी, सिरमौर और कांगड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं चंबा, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में बारिश के कारण भूस्खलन और जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है।

कई जिलों में यलो अलर्ट

30 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, मंडी और शिमला जिलों में यलो अलर्ट रहेगा।

31 अगस्त को हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, सोलन, किन्नौर और शिमला में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

1 सितंबर को ऊना, मंडी, शिमला, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

2 सितंबर को शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों में यलो अलर्ट रहेगा।

मौसम विभाग ने साफ किया है कि इन दिनों प्रदेश के कई इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने और बादल फटने जैसी घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता।

लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ सकते हैं, जिससे निचले क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा और ऊपरी क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका बनी रहेगी।

प्रशासन की अपील

प्रदेश सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इन दिनों अनावश्यक यात्रा से बचें, खासकर पहाड़ी और संवेदनशील क्षेत्रों में।

साथ ही नदी-नालों से दूरी बनाए रखें और मौसम विभाग द्वारा जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन करें।

मानसून के इस दौर ने प्रदेश में फिर से जनजीवन अस्त-व्यस्त करने का खतरा पैदा कर दिया है। किसानों, यात्रियों और आम नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है।

Share from A4appleNews:

Next Post

भाजपा का संगठन विराट एवं बलशाली, कांग्रेस गुटबाजी वाली पार्टी- कटवाल

Sun Aug 31 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला भाजपा प्रदेश महामंत्री संजीव कटवाल ने कहा कि भाजपा का संगठन विराट एवं बलशाली है, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी वो पार्टी बन कर रह गई है जिनके पास पिछले एक साल से अध्यक्ष भी नहीं है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपनी कार्यकारिणी को भंग करे […]

You May Like

Breaking News