एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
रामपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ जारी अभियान को और आगे बढ़ाते हुए किन्नौर से चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
ये चारों आरोपी उस चिट्टा गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं, जिसके तीन सदस्य 22 अगस्त को पकड़े गए थे। उस समय पुलिस ने आरोपियों से 17.150 ग्राम चिट्टा बरामद कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया था।
रविवार को पुलिस ने गहन जांच के बाद राजदीप (28), कृष्ण कुमार (24), इवान (28) और हिमांशु नेगी (25) — सभी निवासी जिला किन्नौर — को दबोच लिया।

अब तक इस मामले में सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पुलिस ने चारों को रिमांड पर लेकर आगे की जांच तेज कर दी है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, पिछले डेढ़ साल में उपमंडल रामपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत 69 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें 188 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान 800 ग्राम से अधिक चिट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है।
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि शिमला पुलिस “मिशन भरोसा” और “मिशन क्लीन” के तहत लगातार अभियान चला रही है और नशे की जड़ें उखाड़ने के लिए सख्ती जारी रहेगी।






