IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

रामपुर विकास खण्ड में मतदाता सूची मैपिंग कार्य पूर्ण, 37 ग्राम सभा में जनता के अवलोकनार्थ रखी जाएगी

IMG-20251111-WA0008
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, रामपुर

विकास खण्ड रामपुर की समस्त 37 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों का मैपिंग कार्य ग्राम पंचायत के वार्ड स्तर पर पूर्ण कर लिया गया है।

खण्ड विकास अधिकारी रामपुर राजेन्द्र नेगी ने बताया कि जिन मतदाताओं की मैपिंग मृत्यु, विवाह या स्थान परिवर्तन के कारण नहीं हो पाई है, उनकी सूची तैयार कर दी गई है।

उन्होंने आगे बताया कि मतदाता सूचियों का पूर्व संवीक्षा (प्रिव्यू) 23 सितम्बर से 26 सितम्बर 2025 तक आयोजित होने वाली ग्राम सभा बैठकों में आम जनता के अवलोकनार्थ प्रस्तुत की जाएगी।

ग्राम सभा बैठकों का कार्यक्रम इस प्रकार है:

23 सितम्बर 2025: सरपारा, लबाना-सदाना, गानवी, फांचा, जघोरी, क्याव, बधाल, ज्यूरी और सराहन

24 सितम्बर 2025: कूट, बौण्डा, शाहधार, किन्नू, मशनू, फूंजा, सनारसा, गोपालपुर, धार-गौरा और झाकड़ी

25 सितम्बर 2025: रचौली, शिंगला, डण्सा, लालसा, कूहल, देवठी, मुनिश, तकलेज, नरैण और देवनगर

26 सितम्बर 2025: भढावली, दत्तनगर, निरथ, दोफदा, काशापाट, दरकाली, बहाली और कलेडा-मझेवटी

खण्ड विकास अधिकारी ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे अपनी-2 ग्राम पंचायतों की ग्राम सभा बैठकों में उपस्थित होकर वार्ड स्तर पर मैपिंग की गई मतदाता सूचियों में किसी भी अशुद्धि को सही कराएं।

Share from A4appleNews:

Next Post

बड़ी राहत- जमीन से बेदखली के हिमाचल हाईकोर्ट के आदेशों पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए यथास्थिति बनाए रखने के आदेश- डॉ तंवर

Sat Sep 20 , 2025
एप्पल न्यूज, शिमला हिमाचल किसान सभा पिछले लगभग 10 महीनों से सेब उत्पादक संघ, दुग्ध उत्पादक संघ आदि किसान मजदूर संगठनों के साथ मिलकर निरंतरता से संघर्ष कर रही है। हिमाचल के किसानों जिसमें मुख्यतः लघु एवं सीमांत किसान, विधवा, आम गरीब जनता; दलित, आदिवासी, OBC, शामिल है आदि की […]

You May Like

Breaking News