IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

CM ने करसोग में 188 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

मुख्यमंत्री ने करसोग में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट, 66 केवी सब स्टेशन बनाने की घोषणा की
तिब्बन और पांगणा बनेंगे सीबीएसई स्कूल, तीन पटवार सर्कल भी खुलेंगे

एप्पल न्यूज, करसोग मंडी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज मंडी जिला के करसोग में लोगों को 188.8 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी।

उन्होंने करसोग में 34.25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित संयुक्त कार्यालय भवन, 1.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित विषयवाद विशेषज्ञ उद्यान कार्यालय भवन, करसोग में 29.51 लाख रुपये की लागत से निर्मित पंचायत सामुदायिक केंद्र तृमण, 90.11 लाख रुपये की लागत से माहूंनाग मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण, 71.57 लाख रुपये से मैंहंडी ग्राम पंचायत के कार्य, 13 लाख रुपये से निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र भन्थल, 32.74 लाख रुपये से ग्राम पंचायत सामुदायिक केंद्र सूई कुफरीधार और 13.75 लाख रुपये से संयुक्त कार्यालय भवन में अपना पुस्तकालय का लोकार्पण किया।
उन्होंने करसोग कस्बा एवं समीपवर्ती गांवों के लिए 55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली मल निकासी योजना, 31.80 लाख रुपये से भकरोट-करसोग-सनारली-सैंज सड़क के उन्नयन कार्य, 13.18 करोड़ रुपये से खील से भगेलु सड़क के उन्नयन कार्य, 19.75 करोड़ रुपये की लागत से खील से भगेलु (कैलोधार गरजूब) के उन्नयन कार्य, 11.06 करोड़ रुपये की लागत से छलोग से बघेल मार्ग और 18.60 करोड़ रुपये की लागत से कैलोधार से सैंज सड़क के उन्नयन कार्य की आधारशिला रखी।


भाजपा नेता एडिशनल बॉरोइंग में लगा रहे अडंगे: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज मंडी जिला के करसोग विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग को राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल बनाने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से यह स्कूल सीबीएसई आधारित होगा, जिसमें पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने करसोग में मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट तथा 66 केवी सब स्टेशन बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने करसोग विधानसभा क्षेत्र के तिब्बन और पांगणा को सीबीएसई स्कूल बनाने, सनारली, मतेड़ औऱ बनेड़ा में पटवार सर्कल खोलने, तत्तापानी से बखरौट सड़क का सुधार करने की घोषणा भी की।

उन्होंने कहा कि आईटीआई का भवन पूरा करने के लिए धन उपलब्ध करवाया जाएगा तथा इस संस्थान में एआई, मशीन लर्निंग के कोर्स शुरू किए जाएंगे। उन्होंने करसोग अस्पताल में जल्द ही रेडियोलॉजिस्ट नियुक्त करने की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के दौरान करसोग विधानसभा क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बादल फटने की घटनाओं के कारणों का अध्ययन करवा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार करसोग में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त 94 घरों को फिर से बसाने के लिए सात लाख रुपये प्रदान करेगी।


करसोग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के भाजपा नेता एडिशनल बॉरोइंग में अड़ंगे लगा रहे हैं जबकि उनके कार्यकाल में इसकी अनुमति दी गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करने लिए पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल किया, लेकिन इस निर्णय के परिणामस्वरूप केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश पर प्रतिबंध लगा दिए।

केंद्र ने राज्य की ऋण सीमा में 1600 करोड़ रुपये की कटौती की है। उन्होंने कहा कि सभी दबावों के बावजूद कांग्रेस सरकार ओपीएस से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता बार-बार पूछते हैं कि महिलाओं को 1500 रुपये कब मिलेंगे। मैं कहना चाहता हूं कि हम व्यवस्था परिवर्तन से आगे बढ़ रहे हैं और सरकार शीघ्र ही सभी पात्र महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन प्रदान करेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा सरकार ने ठेकेदारों को लाभ देने के लिए प्रदेश भर में 1000 करोड़ रुपये के भवन बना दिए। सिराज के छतरी में 40 करोड़ रुपये की लागत से आईटीआई भवन बनाया गया, जिसमें आज मात्र 18 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार लूट के दरवाजे बंद करके आम लोगों के लिए योजनाएं लेकर आ रही है।
भाजपा पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली डबल इंजन सरकार ने प्रदेश का खजाना खाली किया और प्रदेश की संपदा को लुटा दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को पिछली सरकार से 50 हज़ार करोड़ रुपये कम मिले, लेकिन इसके बावजूद सरकार पूरी गति से हिमाचल प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर कर रही है।

उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए धन को लुटाया लेकिन हमारी सरकार प्रदेश की जनता का पैसा, जनता की भलाई के लिए खर्च कर रही है।
उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की ग़लत नीतियों के कारण गुणात्मक शिक्षा के मामले में हिमाचल प्रदेश वर्ष 2021 में 21वें स्थान पर पहुंच गया।

भाजपा सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए जगह-जगह स्कूल खोल दिए, लेकिन वहां न स्टाफ दिया और न ही विद्यार्थियों को अन्य सुविधाएं दी गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने स्कूलों में 6000 अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनमें से 3000 अध्यापकों की बैच वाइज भर्ती की जा चुकी है। शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधारों के फलस्वरूप हिमाचल गुणात्मक शिक्षा के मामले में 5वें स्थान पर पहुंच गया है।
श्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने के प्रयास कर रही है। राज्य सरकार ने दूध के दाम में ऐतिहासिक वृद्धि की है। राज्य सरकार किसानों से गोबर की खरीद कर रही है।

इसके अलावा प्राकृतिक खेती से उत्पन्न गेहूं, मक्की और कच्ची हल्दी को क्रमशः 60, 40 तथा 90 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा जा रहा है। राज्य सरकार ने दो वर्षों में मनरेगा की दिहाड़ी में 80 रुपये की बढ़ौतरी की है, ताकि गांव के लोगों को लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए। मेडिकल कॉलेजों में लगी 20 वर्ष पुरानी मशीनों से मरीज़ों को सही इलाज नहीं मिल पा रहा था।

इसके विपरीत वर्तमान राज्य सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में आधुनिक मशीनें और उपकरण लगा रही है। स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए दो साल में वर्तमान राज्य सरकार ने 200 डॉक्टरों की भर्ती की है और आने वाले समय में 200 डॉक्टर और भर्ती किए जाएंगे।

आज चमियाणा अस्पताल तथा टांडा मेडिकल कॉलेज में मरीज़ों को रोबोटिक सर्जरी की सुविधा मिल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कानून बनाकर 27 वर्ष तक के 6 हज़ार अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया है, जिसके तहत उनकी पढ़ाई और देखरेख की जिम्मेदारी सरकार उठा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने कहा कि करसोग में आपदा के दौरान काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावितों के साथ मजबूती से खड़ी है और उन्हें विशेष राहत पैकेज का लाभ दिया जा रहा है, जिसके तहत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घर के लिए सात लाख रुपये की मदद दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाए जा रहे हैं, जिनमें 6-6 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जा रही है। ऐसे 50 आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बना दिए गए हैं और शेष पर भी कार्य चल रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार डॉक्टरों के साथ-साथ पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी को दूर कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नए डॉक्टरों को दूर-दराज के क्षेत्रों में तैनाती दी जाएगी ताकि यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
मिल्कफेड के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार पशु पालकों की आय में बढ़ौतरी के प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने दूध के दाम पिछले दो वर्षों में 21 रुपये बढ़ाए और तीन रुपये ट्रांसपोर्ट सब्सिडी भी प्रदान की जा रही है, जिससे पशु पालकों को लाभ हो रहा है।

उन्होंने कहा कि कांगड़ा के ढगवार में 1.50 लाख लीटर का मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जा रहा है। इसके अलावा शिमला जिला के दत्तनगर मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट की क्षमता भी वर्तमान सरकार ने बढ़ाई है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से मिल्कफेड के माध्यम से प्रदेश में प्रतिदिन तीन लाख लीटर दूध की खरीद कर रहा है, जो पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में दूध की खरीद मात्र 90 हज़ार लीटर थी।
करसोग से कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज ने मुख्यमंत्री का करसोग विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने करसोग की विकासात्मक परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इस परियोजनाओं को पूरा करने के लिए धन उपलब्ध करवाया है, जिससे करसोग की जनता लाभान्वित होगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान दे रहे हैं और सरकार ने दूध के दामों में ऐतिहासिक वृद्धि की। करसोग में स्त्री रोग, बच्चों की बीमारी के इलाज के लिए, मेडिसन तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर झूठ की राजनीति करने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधवा एवं एकल नारी आवास योजना के तहत 12 लाभार्थियों को 1.50-1.50 लाख रुपये की पहली किश्त के रूप में 18 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। योजना के तहत पात्र विधवाओं एवं एकल नारियों को घर बनाने के लिए तीन-तीन लाख रुपये प्रदान किए जाते हैं।
ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत घर बनाने के लिए चार ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ को एक-एक लाख रुपये की दूसरी किश्त प्रदान की। योजना के तहत घर बनाने के लिए 3 लाख रुपये की मदद दी जाती है।

इसी योजना के तहत एक पात्र भूमिहीन चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को भूमि के काग़ज़ात भी प्रदान किए। उन्होंने 10वीं कक्षा की दो मेधावी छात्राओं प्रज्ञा ठाकुर और हिमानी ठाकुर को सम्मानित भी किया।
इससे पूर्व करसोग पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया तथा करसोग बाजार में मैगा रोड शो निकाला गया। करसोग के विधायक दीप राज ने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, कांग्रेस नेता जगदीश रेड्डी, विजय कानव, उपायुक्त अपूर्व देवगन तथा पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल के 71 छात्रों का दल “एक भारत श्रेष्ठ भारत” के तहत केरल के लिए रवाना

Sat Oct 11 , 2025
अधिकांश विद्यार्थी करेंगे पहली बार हवाई सफर, 15 अक्टूबर को वापस पहुंचेंगे यात्रा बच्चों के लिए सीखने और जीवन दृष्टिकोण बदलने का बेहतर अवसरः राजेश शर्मा एप्पल न्यूज, शिमलासमग्र शिक्षा के अंतर्गत चल रहे “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत हिमाचल के स्कूली विद्यार्थियों का एक दल शनिवार को […]

You May Like

Breaking News