IMG-20251108-WA0021
previous arrow
next arrow

कुमारसेन से नेपाल जा रहा टेम्पो ट्रेवलर नारकंडा में दुर्घटनाग्रस्त, 33 घायल, DC ने जाना कुशलक्षेम

IMG-20251110-WA0015
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज, शिमला

बीती देर रात नारकंडा के पास एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कुल 33 लोग सवार थे, जो नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं।

हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को सिविल अस्पताल कुमारसैन पहुंचाया गया। इनमें से 16 गंभीर रूप से घायल (8 महिलाएं, 7 पुरुष और 1 बच्चा) को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है, जबकि अन्य 17 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने गत देर रात नारकंडा के समीप हुए सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का शनिवार को आईजीएमसी शिमला पहुँचकर कुशलक्षेम जाना।

उन्होंने बताया कि कुमारसैन, रामपुर और जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार घायलों की देखरेख में जुटे हुए हैं। उपायुक्त ने सभी घायलों से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।

अनुपम कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और सभी घायलों को बेहतर उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की एक विशेष टीम को घायलों की देखरेख के लिए तैनात किया गया है, जो निरंतर उनका उपचार कर रही है।

इस दौरान उपायुक्त के साथ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, डीएसपी नरेश शर्मा, तहसीलदार शिमला ग्रामीण संजीव गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

BJP MLA हंस राज पर फिर लगे गंभीर आरोप, युवती रो रोकर बोली- मेरी जान को खतरा, विधायक ने बताया राजनीतिक षड्यंत्र

Sun Nov 2 , 2025
एप्पल न्यूज़, चंबा चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. हंस राज एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। एक युवती ने शनिवार शाम फेसबुक लाइव पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे और उसके परिवार को विधायक से जान का खतरा है। रोते हुए युवती ने बताया कि वह […]

You May Like

Breaking News