IMG_20260124_200231
previous arrow
next arrow

कुफरी से जनेडघाट चायल सड़क पर खर्च किए जा रहे 52 करोड़- अनिरुद्ध सिंह

IMG_20251207_105330
previous arrow
next arrow

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने कोटी तथा शीलोनबाग में 3.54 करोड़ के किए उद्घाटन व शिलान्यास

एप्पल न्यूज, कुफरी/शिमला

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण कुफरी से जनेढ़घाट चायल संपर्क सड़क पर 51.78 करोड़ की राशि खर्च की जा रही है जिसके निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। टेंडर खुलने के उपरांत तुरंत इस सड़क को चौड़ा व पक्का करने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

वह आज कसुंपटी विधानसभा क्षेत्र की कोटी तथा दरभोग पंचायत के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में 50 लाख रुपए की लागत से चौड़ी एवं पक्की की जाने वाली कोटी से मोई ज़ुब्बड़ संपर्क सड़क, 40 लाख रुपए से निर्मित होने वाली चौखड़िया से धार करेवड़ी सड़क, भराड़ीया से भाईला, जटोल से ननेया संपर्क सड़कों का शिलान्यास तथा 1.14 करोड़ की लागत से निर्मित किए गए दरभोग पंचायत के नए भवन का लोकार्पण करने के उपरांत कोटी एवं शीलोनबाग की जनसभाओं में जानकारी दे रहे थे।

कुफरी को पर्यटन की दृष्टि से किया जा रहा है विकसित

उन्होंने कहा कि कुफरी पर्यटन स्थल के रूप में विश्व मानचित्र पर स्थापित है इसलिए कुफरी में पर्यटकों और अधिक आवाजाही बढ़े, उन्हें हर सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि कुफरी तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों का मुख्य व्यवसाय स्वरोजगार से जुड़ा है जो पर्यटकों की सुविधा के लिए घुड़सवारी उपलब्ध कराने एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से उन्हें सुख सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ मेहनत से धन कमाकर अपनी आर्थिक को भी सुदृढ़ कर रहे हैं।
कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने दरभोग पंचायत क्षेत्र के लोगों को नए पंचायत भवन के शुभारंभ के लिए बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पिछले साल इस क्षेत्र के दौरे के दौरान 4.50 करोड़ रुपए की राशि विभिन्न योजनाओं के लिए देने की घोषणा की थी जिसके निर्माण कार्य जारी है।

उन्होंने कहा कि आज किए गए चारों सड़कों के शिलान्यासों में से दो सड़कों को चौड़ा व पक्का करने की टैंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है और अन्य दो सड़कों का चौड़ा व पक्का करने के लिए टैंडर प्रक्रिया का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा जबकि 50 लाख रुपए कोटी से रोगी ज़ुब्बड सड़क को चौड़ा एवं पक्का करने पर खर्च किए जा रहे हैं।
स्थानीय पंचायत के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान कोटी पंचायत क्षेत्र के छोटे-छोटे विकास कार्यों के लिए 45 लाख रुपए तथा दरभोग पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 68 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

घोषणाओं के अनुरूप यह राशि विकास कार्यों पर खर्च करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि कोटी पंचायत के काफी पुराने भवन के कार्य को पूर्ण करने के लिए 15 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। 

कोटी पंचायत के नए सामुदायिक केन्द्र के निर्माण पर खर्च होंगे 1.14 करोड़

उन्होंने कहा कि कोटी पंचायत क्षेत्र के मध्यांतर में आधुनिक सुविधाओं से लेस एक नए पंचायत सामुदायिक केन्द्र का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए उन्होंने 1.14 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की दोनों पंचायतों की लगभग 18 सड़कों के निर्माण व पक्का एवं चौड़ा करने के लिए एफसीए मामलों सहित सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह सड़कों के निर्माण के लिए गिफ्ट डीड शीघ्र उपलब्ध करवाएं ताकि क्षेत्र के सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा जा सके।   

उन्होंने कहा कि कोटी महाविद्यालय में बीएड की कक्षाएं अगले सत्र से शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने महाविद्यालय के मैदान को समतल करने तथा कॉलेज को साउंड सिस्टम उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि जटोली की प्राथमिक पाठशाला के नए भवन का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोटी एवं दरभोग पंचायत क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या को खत्म करने के लिए पुराने ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करने का कार्य जारी है।

इस क्षेत्र में 8 बिजली के ट्रांसफार्मर को अपग्रेड कर 63 केवी के बिजली ट्रांसफार्मर स्थापित करने की प्रक्रिया अगले मार्च तक पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल की कमी को पूर्ण करने के लिए पराली खड्ड से उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण किया जाएगा जिस पर लगभग 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

घोषणाएं
उन्होंने महिला मंडल भवन नीन के निर्माण के लिए 3 लाख रुपए, कालो सड़क निर्माण के लिए 50 हजार रुपए, करेवड़ी कैंची सड़क निर्माण के लिए 50 हजार रुपए, महिला मंडल भवन धार करेवडी के निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए, शावली घाटी सड़क के लिए 50 हजार रुपए, करेवडी से सीताराम के घर तक सड़क निर्माण के लिए 50 हजार रुपए,  सामुदायिक भवन जाटोली के निर्माण के लिए 2 लाख रुपए तथा पराली खड्ड पर पैदल पुल निर्माण के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। 
इस अवसर पर अध्यक्ष पंचायत समिति मशोबरा चंद्रकांता वर्मा, नगर निगम शिमला पार्षद नरेंद्र ठाकुर वी विशाखा मोदी, पूर्व पार्षद रीता ठाकुर व वैशाली, बीडीओ मशोबरा अंकित कोटिया, प्रधान ग्राम पंचायत कोटी रमेश शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत दरभोग तारा वर्मा, उपप्रधान जोगेंदर ठाकुर, डुबलू पंचायत के प्रधान ओम प्रकाश, पूर्व प्रधान कोटी पंचायत बलदेव पुरी व जोगिंदर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कोटी तथा दरभोग पंचायत एवं आसपास की पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

शिमला में अब पानी से जुड़ी हर समस्या सेवा या जानकारी के लिए सिर्फ एक नंबर 87671-98000 करें डायल

Sat Nov 22 , 2025
एप्पल न्यूज़, शिमला शहर में 24×7 निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए Suez विभिन्न वार्डों में नई पाइपलाइन बिछाने और पुरानी लाइनों की मरम्मत का बड़ा काम कर रहा है। इन कार्यों के कारण कई स्थानों पर खुदाई, पाइपलाइन बदलाव और अस्थायी बाधाएँ बनना स्वाभाविक है—और इसी बीच लोगों […]

You May Like

Breaking News