एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
हिमाचल किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावित कमेटी की बैठक भद्राश में हुई। बैठक में प्रोजेक्ट प्रभावित किसानों के मुद्दों पर चर्चा की गई और 19 जनवरी को शिमला में सचिवालय के बाहर प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर होने वाले प्रदर्शन की योजना बनाई गई।
बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए किसान सभा राज्य महासचिव राकेश सिंहा किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावित कमेटी के महासचिव देवकी नंद ने कहा कि इस परियोजना के बनने से प्रभावित पंचायतों के किसानों को जो उम्मीद थी उस पर यह परियोजना खरी नहीं उतर पाई है।जिसके लिए प्रदेश सरकार,प्रशासन व सतलुज जल विद्युत निगम जिम्मेवार हैं।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के निर्माण में जिन परिवारों ने अपनी जमीन दी है उनमें से आज भी 128 परिवार ऐसे है जिनको अभी तक एकमुश्त राशि ओर रोजगार नहीं मिला है,धूल से फसल के नुकसान का मुआवजा अभी तक केवल दे ल ठ, नीरथ, फाटी निथर में वर्ष 2021-,22का ही दिया गया है बाकी का अभी तक दिया नहीं गया है।
उन्होंने कहा की ब्लास्टिंग से मकानों में आई दरारों का मुआवजा आज तक केवल Delath,शामथला, नीरथ पंचायत में ही दिया गया है ।

उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को कई बार सरकार व प्रशाशन के साथ उठाया गया है।उन्होंने कहा कि यदि समय पर किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 6 मार्च से परियोजना का काम बंद किया जाएगा।
बैठक में कृष्णा राणा, प्रेम चौहान, रणजीत, हरदयाल, हरीश, कपूर, कमलेश, चंपा, हीरा देवी, रेखा, अशोक, काकू कश्यप, जोगिंदर, कृष्ण, चमन, देवेंद्र, ऋषि, नरेश, वीरेंद्र, सीमा, अंकुश, जन्मेश, संदेश, प्रकाश, शमशाद, वीर सिंह आदि शामिल थे।







