झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के बनेंगे आधार कार्डः डीसी

6

 एप्पल न्यूज, ऊना

गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों (एनआरएससी) में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। यह बात उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने आज डाईट देहलां तथा झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। डीसी ने कहा कि एनआरएससी में पढ़ने वाले बच्चों के आधार कार्ड एनजीओ बनवाएंगे और डाईट देहलां के प्रधानाचार्य को उन्हें सत्यापित करने का अधिकार होगा। उन्होंने विशेष तौर पर चिंतपूर्णी क्षेत्र में एनआरएससी सेंटर से बाहर रहे बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने के लिए उचित प्रयास करने के निर्देश दिए। संदीप कुमार ने कहा कि गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में सरकार की ओर से अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, ताकि कोई भी बच्चा पढ़ाई से न छूटे। इसके लिए जिला प्रशासन ऊना की ओर से हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि एनआरएससी सेंटर तक पहुंचने के लिए भी रास्ते की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। बैठक में डाइट की ओर से देवेंद्र चौहान, विवेक दत्ता, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम अधिकारी सतनाम सिंह, आराष्ट्रीय एकता मंच के सुरेंद्र रात्रा, शिक्षा सुधार समिति से जीडी पाठक व सुच्चा सिंह कंग, सनराइज एजुकेशन सोसाइटी से महेंद्र डोगरा उपस्थित रहे। 

Share from A4appleNews:

Next Post

सड़कों के निर्माण रख-रखाव पर व्यय होंगे 3921 करोड़, 340 लाख से बनेगा बैरघट्टा-कण्ढेरा पुल- परमार

Tue Feb 11 , 2020
एप्पल न्यूज, पालमपुर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने सोमवार को सुलह विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत कण्ढेरा में 3 करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बैरघट्टा से कण्ढेरा सड़क मार्ग पर बनने वाले पुल का शिलान्यास किया।      कण्ढ़ेरा में जनसभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने […]

You May Like

Breaking News