एप्पल न्यूज़, नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में बीती रात दर्जनों झुग्गियां जलकर खाक हो गई। नालागढ़ में सुरेंद्रा पब्लिक स्कूल के पीछे की तरफ इन झुग्गियों में रात करीब 2 बजे अचानक आग लगी और क्षण भर में सब जलकर राख हो गया।
झुग्गियों में आग कैसे लगी अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं सकी है।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई थी।
इस घटना में झुग्गी झौंपड़ी में रहने वाले करीब 150 लोग बेघर हो गए हैं। उनके पास सिवाय पहने कपड़ों के लुक भी नहीं बचा है। 25 झुग्गियां पूरी तरह से जल गई और लाखों की सम्पत्ति राख हो गई है।
इस हदसे में 4 गाय और एक बकरी भी जिंदा जलकर मर गई है।
प्रभावितों में एक लड़की की शादी थी विवाह के लिए रख सारा सामान और पैसे भी आग की भेंट चढ़ गए।
प्रशासन की ओर राहत और बचाव कार्यों के तहत प्रभावितों को ठहरने व खाने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं मणी महेश संस्था ने इन सभी लोगों के खाने की व्यवस्था का जिम्मा लिया है।
मौके पर पहुंचे नालागढ़ के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने प्रभावितों के लिए राहत का ऐलान करते हुए परिजनों को दिया जाएगा मुआवज़ा। प्रशासन ने किया सभी पीड़ितों को वहां से शिफ्ट किया जा रहा है। उन्हें राहत मैनुअल के अनुसार राहत प्रदान की जा रही है।
नालागढ़ से अनवर हुसैन की रिपोर्ट