IMG_20241205_075052
WEBISTE 6TH DEC 2024
previous arrow
next arrow

नालागढ़ में 25 झुग्गियां जलकर खाक, 150 लोग बेघर- लड़की की होनी थी शादी, सारा सामान आग की भेंट

एप्पल न्यूज़, नालागढ़

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में बीती रात दर्जनों झुग्गियां जलकर खाक हो गई। नालागढ़ में सुरेंद्रा पब्लिक स्कूल के पीछे की तरफ इन झुग्गियों में रात करीब 2 बजे अचानक आग लगी और क्षण भर में सब जलकर राख हो गया।

झुग्गियों में आग कैसे लगी अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं सकी है।


आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई थी।
इस घटना में झुग्गी झौंपड़ी में रहने वाले करीब 150 लोग बेघर हो गए हैं। उनके पास सिवाय पहने कपड़ों के लुक भी नहीं बचा है। 25 झुग्गियां पूरी तरह से जल गई और लाखों की सम्पत्ति राख हो गई है।
इस हदसे में 4 गाय और एक बकरी भी जिंदा जलकर मर गई है।


प्रभावितों में एक लड़की की शादी थी विवाह के लिए रख सारा सामान और पैसे भी आग की भेंट चढ़ गए।
प्रशासन की ओर राहत और बचाव कार्यों के तहत प्रभावितों को ठहरने व खाने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं मणी महेश संस्था ने इन सभी लोगों के खाने की व्यवस्था का जिम्मा लिया है।
मौके पर पहुंचे नालागढ़ के तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने प्रभावितों के लिए राहत का ऐलान करते हुए परिजनों को दिया जाएगा मुआवज़ा। प्रशासन ने किया सभी पीड़ितों को वहां से शिफ्ट किया जा रहा है। उन्हें राहत मैनुअल के अनुसार राहत प्रदान की जा रही है।
नालागढ़ से अनवर हुसैन की रिपोर्ट

Share from A4appleNews:

Next Post

पुलिस पेपर लीक मामले में कांग्रेस राजनीतिक मकसद से कर रही राजनीति, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई- CM

Sat May 21 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में विपक्ष लगातार हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच की मांग कर रहा है। विपक्ष को सीबीआई की जांच पर भरोसा नहीं है। इस पर सीएम ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जैसे ही मामला […]

You May Like