एप्पल न्यूज़, शिमला
कोरोना महामारी के चलते तैयारियों को देखते हुए सरकार ने शिमला में बनाए 5 क्वारन्टीन सेंटर स्थापित कर दिए हैं। कोरोना के सन्दिग्ध लोगों को एहतियातन इन सेंटरों में रखा जाएगा आउट उपचार दिया जाएगा।
इनमें GSSS शोघी, डिग्री कॉलेज संजौली, डिग्री कालेज धामी, श्रीराम अस्पताल न्यू शिमला और इंडस अस्पताल शामिल है। यहां सरकार लोगों के उपचार के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी।
31 मार्च को ईयर एंडिंग के चलते जिला शिमला में सभी बैंक भी खुले रहेंगे ताकि लोगों को बैंकिंग कार्य निपटाने में आसानी हो सके।