एप्पल न्यूज, शिमला
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत लाॅकडाउन अवधि के दौरान विभिन्न मीडिया के माध्यम से घरेलु हिंसा के मामले दर्ज हो रहे है। घरेलु हिंसा के मामलों की समस्याओं को निपटाने के लिए विभाग ने व्हाट्सऐप नंबर 7650066994 जारी किया है। पीड़ित महिलाएं घरेलु हिंसा से संबंधित शिकायतें इस नंबर पर दर्ज करवा सकती है।
उन्होंने कहा कि यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। विभाग ने सभी जिलों में वन स्टाॅप सेंटर भी स्थापित किए हैं, जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिला को आपातकालीन स्थिति में सहायता, बचाव सेवाएं, चिकित्सा सहायता, एफआईआर दर्ज करने मंे सहायता मनोवैज्ञानिक एवं सामाजिक समर्थन और परामर्श तथा अस्थाई आश्रय आदि सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी।

Next Post
हिमाचल में 6 जिलों की 83 पंचायतें, 11 वार्ड और 2 शहरी क्षेत्र कंटेनमेंट-बफर जोन में शामिल
Mon Apr 20 , 2020
एप्पल न्यूज़, शिमला लॉकडाउन के बीच हिमाचल सरकार भले ही कई छूट दे रही हो लेकिन छह जिलों में चिन्हित 83 पंचायतें, 11 वार्ड और दो शहरी क्षेत्र अभी कंटेनमेंट-बफर जोन में शामिल हैं। फिलहाल ये क्षेत्र सील रहेंगे और यहां कोई रियायत नहीं दी जाएगी। इनमें सबसे ज्यादा 41 […]