प्रदेश के लोग रहे सजग व जागरूक चिंता की नही कोई जरूरत: मुख्यमंत्री
एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जो लोग बाहर फंसे हुए थे उनको मानवता के आधार पर प्रदेश के अंदर उनके घर लाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग बाहर से आए हैं तरह की वायरस हो सकता है लेकिन प्रदेश के लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें इस दौर में सजग और एहतियात बरतने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि बाहर से लाए गए सभी लोगों को होम कोरन्टीन पर रखा गया है और वह इसका अच्छी तरह से पालन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आये लोगों की निगरानी के लिए सरकार ने अभियान शुरू कर दिया है।
मंडी के कोरोना पोसिटिव युवक की IGMC शिमला में हुई मौत के बाद अंतिम संस्कार में बरती लापरवाही को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है और आगे से ऐसा न हो यह सुनिश्चित किया।जाएगा।