एप्पल न्यूज़, शिमला
माकपा ने सरकार पर कारोना काल में स्वास्थ्य विभाग की पीपीई किट, सेनिटाइजर, मास्क व वेंटिलेटर ख़रीद घोटाले में जाँच की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। माकपा विधायक राकेश सिंघा के नेतृत्व में माकपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला व स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन सौंप कर न्यायिक जांच की मांग उठाई।
कामरेड सिंघा ने कहा कि आज जब देश और समाज मानवता को बचाने के लिए अपना अपना योगदान दे रही है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश में कारोना के नाम पर घोटाले हो रहे है।
पीपीई किट घोटाला, सेनेटाइजर घोटाला अब वेंटिलेटर घोटाला शर्मनाक है। सीपीआईएम ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर मामले की न्यायिक जांच की मांग उठाई है। साथ ही सरकार कोविड फण्ड पर श्वेतपत्र जारी करे।