एप्पल न्यूज़, कुल्लू
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए जिला अस्पताल कुल्लू में मेडिकल बोर्ड पुनः शुरू किया गया है। कोरोना महामारी के चलते पूर्व में इसे बंद किया गया था।
डाॅ. सुशील ने कहा कि जिला में विकलांगता प्रमाण पत्र पहले की तरह हर महीने के प्रथम तथा अंतिम शनिवार को नियमित रूप से यूडीआईडी पोर्टल के माध्यम से जिला अस्पताल में आॅनलाइन जारी किए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को पहले लोकमित्र केन्द्रों से अपना आॅनलाईन रजिस्ष्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।