एप्पल न्यूज़, किन्नौर/केलंग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर में रविवार से ही बर्फबारी का सिलसिला जारी है। ऊंची चोटीयाँ बर्फ से ढक गई है। जिससे तापमान में काफी गिरावट के साथ ही ठंड काफी बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार गोंदला और सीस्सू में 6 इंच, केलंग में 8 इंच जबकि पटसेउ व बारालाचा दर्रे पर करीब डेढ़ फीट बर्फबारी हुई है।
बर्फबारी के चलते मनाली-लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिये बन्द हो गया है। लेह की ओर जा रही सेना की आपूर्ति को सटिंगरी में ही रोक दिया गया है।
वहीँ बर्फबारी से घाटी में परिवहन निगम की बस सेवाओं पर भी विराम लग गया है। बर्फबारी से घाटी में जनजीवन प्रभावित हुआ है। सोमवार सुबह से ही बिजली भी गुल है।
वहीं दूसरी तरफ जनजातीय जिला किन्नौर की ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं में रविवार दोपहर बाद से ही रुक रुक कर हिमपात हो रही है जिससे जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जबकि निचले क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है।
उधर जिला कुल्लू की श्रीखंड महादेव चोटी पर भी ताजा हिमपात हुआ है।