एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
पंचायती चुनावो को मध्यनजर रखते हुए ब्लाक कांग्रेस रामपुर की विषेश बैठक का आयोजन किया गया , ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष साहीब सिंह मैहता ने बैठक की अध्यक्षता की ,इस बैठक में प्रभारी जगत सिंह नेगी (विधायक किन्नौर) ,स्थानिय विधायक नन्द लाल ,ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष यशवंत छाज़टा , प्रदेश महासचिव चन्द्रप्रभा नेगी ,ज़िला महासचिव रूपेश कंवर ,ज़िला महासचिव दीपक सूद विषेश रुप से मौजुद रहे
रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी (विधायक किन्नौर )जगत सिंह नेगी ने कहा कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस विचारधारा का केवल एक-एक ही उम्मीदवार उतारा जाएगा । उन्होंने दावा किया कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस बाजी मारेगी ।
उन्होंने कहा कि विस चुनाव में भाजपा नेताओं ने डबल इंजन वाली सरकार बनाने का भरोसा देकर जनता को गुमराह किया। अब तीन साल बीतने के बाद न तो प्रदेश में विकास नजर आ रहा और न ही प्रदेश को केंद्र से कोई मदद मिल रही प्रदेश सरकार जशन मनाने में व्यस्थ कहा कि हिमाचल में कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है।
सरकार ने जनता को रामभरोसे छोड़ दिया है। किसानों की आय दोगुना होने की घोषणा कर किसान विरोधी बिल लाया गया। किसान विरोधी आंदोलन सफल होगा।
स्थानिय विधायक नन्द लाल ने कार्यक्रताओं को पंचायती चुनाव को लेकर दिशा निर्देश देते हुए कहा की हम सभी को मिलकर पंचायती चुनाव मे कांग्रेस समर्थित उम्मिदवार को विजय बनाकर संगठन को मजबुती प्रदान कर क्षेत्र के विकास के लिए त्तपर रहेंगे ,ज़िला अध्यक्ष यशवंत छाज़टा ने बैठक को सम्बोदित करते हुए कहा की आज पंचायती राज चुनाव का बिगुल बज चुका है और हमारा ल्क्षय रहेगा की सभी कांग्रेस समर्थित उम्मिद्वारो को एक जूट कर प्रतीभावान व्यक्ती को कांग्रेस समर्थित उम्मिद्वार बनाकर क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करना है आज समय आ गया है की हमे भाजपा के सामने एकजूटता से कांग्रेस के सभी कार्यक्रताओं को जमकर भाजपा की जनविरोधी नितियों के खिलाफ हमे ल्डाई लड़ कर संगठन को मजबुत करना है !
ज़िला अध्यक्ष यशवंत छाज़टा ने दो टुक कहा की जो भी कांग्रेस समर्थित उम्मिद्वार अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे वो सही है लेकिन जो भी उम्मिद्वार संगठन से बाहर जाएगा उनके उपर कड़ी कार्यवाही की जाऐगी !
बैठक में वरिष्ट नेता ललित मोहन शर्मा ,ज़िला उपाध्यक्ष डी डी कश्यप वरिष्ट महासचिव जे एल डमालू , ज़िला किन्नौर महासचिव सुख देव नेगी ,महासचिव प्रेम शर्मा ,युवा नेता प्रताप नेगी ,प्रवक्ता ध्रुव शर्मा महासचिव विशेषर लाल , उपध्यक्ष विरेंद्र भलूनी , महासचिव पंकज शर्मा ,म्हीला कांग्रेस अध्यक्ष स्त्यभूषण ,महासचिव सतिश शर्मा ,महासचिव त्रिलोक भलूनी ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर ठाकुर ,कार्यलय सचिव कुलदीप नेगी ,अश्वनी शर्मा ,मिडीया प्रभारी मनिष चौहान ,जतीन मैहता ,मुकेश शर्मा व अन्य कार्यक्रता रहे मौजुद रहे।