SJVN Corporate ad_E2_16x25
SJVN Corporate ad_H1_16x25
previous arrow
next arrow
IMG-20240928-WA0004
IMG_20241031_075910
previous arrow
next arrow

शिक्षा कौशल व जीवन के लिए उपयुक्त होने के साथ सामुदायिक विकास के लिए उपयोगी होनी जरूरी-गोविंद ठाकुर

6
IMG-20240928-WA0003
SJVN Corporate ad_H1_16x25
SJVN Corporate ad_E2_16x25
Display advertisement
previous arrow
next arrow

एप्पल न्यूज़, कुल्लू

शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य महज कौशल उन्नययन व जीवन के लिए उपयुक्तता हासिल करना, बल्कि सामुदायिक विकास के लिए उपयोगी होनी जरूरी है। वह राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) द्वारा काॅलेजों के मूल्यांकन से संबंधित वैबीनार को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

वैवीनार में प्रदेश के समस्त महाविद्यालयों के प्रोेफेसर, शिक्षण व गैर शिक्षण संस्थानों सहित अन्य शिक्षाविद्वों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि न केवल देश व प्रदेश, बल्कि समूचा विश्व कोरोना महामारी के भयानक दौर से गुजर रहा है और इस बीच हमें शिक्षा सहित समस्त क्षेत्रों में आ रही चुनौतियांे का मिलकर सामना और समाधान करना है।  


गोविंद ठाकुर ने कहा कि हमारे देश की शिक्षा प्रणाली दुनियाभर में सर्वाधिक वृहद, विस्तृत व विविध स्वरूप वाली है। यही कारण है कि हमारे देश का टेलेंट विकसित देशों में सर्वाधिक लोकप्रिय व मांग में हमेशा रहता है। उन्होंने कहा कि हम अपने प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अक्षरशः लागू करने के लिए वचनबद्ध है और यह शिक्षा नीति युवाओं के कौशल विकास व रोजगारोन्मुखी होगी। उन्होंने कहा आने वाले समय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अच्छे परिणाम समाज के सामने आएंगे।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एन.ए.ए.सी.) संस्थान के ‘गुणवत्ता दर्जे’ को समझने के लिए महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों अथवा अन्य मान्यता-प्राप्त संस्थानों जैसे उच्चतर शिक्षा संस्थानों (एच ई आई) के मूल्यांकन तथा प्रत्यायन की व्यवस्था करता है।

एन.ए.ए.सी. शैक्षणिक प्रक्रियाओं और उसके परिणामों, पाठ्यक्रम की व्यापकता, शिक्षण-ज्ञानार्जन की प्रक्रिया, संकाय सदस्यों, अनुसंधान, आधारभूत सुविधाओं, अध्ययन के संसाधनों, संगठनात्मक ढाँचा, अभिशासन, आर्थिक सुदृढ़ता और विद्यार्थियों को उपलब्ध सुविधाओं से संबंधित संस्थानों के कार्य-निष्पादन के संदर्भ में गुणवत्ता मानदंडों के लिए शैक्षणिक संस्थानों का मूल्यांकन करता है।
उन्होंने कहा कि नैक का लक्ष्य उच्चतर शैक्षिक संस्थानों या उनकी इकाइयों, अथवा विशिष्ट शैक्षणिक कार्यक्रमों या परियोजनाओं के आवधिक मूल्यांकन एवं प्रत्ययन की व्यवस्था करने के साथ उच्चतर शिक्षण संस्थानों में शिक्षणदृअधिगम तथा अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए शैक्षणिक परिवेश को प्रोत्साहित करना है। इसके अलावा, गुणवत्ता से संबंधित अनुसंधान अध्ययन, परामर्श और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करना तथा गुणवत्ता मूल्यांकन, संवर्धन और संपोषण के लिए उच्चतर शिक्षा के अन्य हितधारकों को सहयोग प्रदान करना नैक के लक्ष्यों में शामिल है।
शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों से आग्रह किया कि वे नैक की आवश्यकताओं और शर्तों को पूरा करने के लिए अपने-अपने संस्थानों को उत्कृष्ट बनाने में अपनी भूमिका और जिम्मेवारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि उच्च सम्मान प्राप्त करने वाले संस्थानों में गुणात्मक सरोकारों के मामलें में निरंतर सुधार की जिज्ञासा रहती है क्योंकि यह शिक्षा के क्षेत्र में उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक यात्रा है।

नैक द्वारा स्व तथा बाहरी गुणवत्ता मूल्यांकन प्रोत्साहन और सतत पहल के माध्यम से भारत में उच्च शिक्षा का परिभाषित तत्व बनाना है। नैक एक तरह से आदर्श बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमान में मूल्यांकन प्रक्रिया में छात्रों व पूर्व छात्रों की उच्चतम भागीदारी में आंकड़ों का तृतीय पक्ष सत्यापन मुख्य मुद्दे हैं। उन्होंने कहा कि सिस्टम जनित स्कोर एक बेहतर प्रणाली है शिक्षा मूल्यांकन की।
 
       उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने हिमाचल प्रदेश में एचआईई और एनएएसी की वर्तमान स्थिति पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हुए कहा कि गुणवत्ता न केवल ग्रेड के संदर्भ में बल्कि भविष्य के जीवन के लिए छात्रों को तैयार करने के संदर्भ में परिणाम आधारित होनी चाहिए। उन्होंने कहा शिक्षा न केवल कुशल और जीवन के लिए उपयुक्त सामुदायिक विकास के लिए उपयोगी होनी चाहिए।

अब, बदले हुए मैट्रिक्स के आलोक में रैमवर्क की वर्तमान गुणवत्ता और एनएएसी के सभी मानदंड स्वस्थ, उद्देश्यपूर्ण और पारदर्शी हैं। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता संकेतक ढांचा न केवल प्रलेखन तक बल्कि उच्च शिक्षा का परिदृश्य सभी कमियों को मिटाने पर आधारित होना चाहिए। सभी प्रक्रियाएं, नियम और विनियम ठोस परिणाम आधारित होनी चाहिए।
डाॅ. गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में जब हमारा देश अपने वैश्विक नेतृत्व के कद को बढ़ा रहा है, तो इन सभी क्षेत्रों के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करना समय की आवश्यकता है, जो किसी भी उच्च शिक्षा संस्थान के मुख्य कार्यों और गतिविधियों का प्रतिनिधित्व करने के लिए मानदंड के रूप में अपनाई जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से इन गुणवत्ता संकेतक फ्रेमबॉक्स से संतुष्ट हैं क्योंकि बेहतर शिक्षण शिक्षण पुनर्मूल्यांकन परिणाम के पाठ्यचर्या पहलू आज नवाचार और विस्तार शिक्षा प्रणाली के बहुत व्यापक क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा स्वस्थ भौतिक अवसंरचना और मजबूत शिक्षण संसाधन निश्चित रूप से किसी भी समाज को प्रगति और विकास के उच्च स्तर तक ले जा सकते हैं।
राजकीय डिग्री महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य डाॅ. शिव दयाल ने शिक्षा मंत्री तथा वैबीनार में भाग लेने वाले समस्त शिक्षाविद्धों का स्वागत किया और महाविद्यालय के मानकों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा नैक ने काॅलेज का मूल्यांकन बी-प्लस ग्रेड किया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

पत्रकारों पर बेवजह के मुकदमे दर्ज कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज़ को दबाना बंद करे जयराम सरकार: रजनीश मेहता

Thu May 20 , 2021
एप्पल न्यूज़, सुरेन्द्र जम्वाल बिलासपुर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पूरे प्रदेश में हैश टैग के माध्यम से मुंह पर काली पट्टी बांधकर और हाथ में पेंसिल पकड़कर पत्रकार अमन कुमार के खिलाफ दर्ज हुए मामले को लेकर प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ मुहिम चलाई इस […]

You May Like

Breaking News