एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुई, आनी खण्ड में ग्रामीण महिलाएं इसके बचाव के लिए सक्रिय रूप से आगे आ गईं हैं।आनी खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बखनाओं के गांव पनखड़ के महिला मंडल की महिलाओं ने गांव में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए लोगों में जागरूकता लाने का बीड़ा उठाया है। इस दिशा में महिला मण्डल ने प्रधान रुना देवी की अध्यक्षता में मास्क बनाने का कार्य शुरू किया, जिसमें कमली देवी, हेमा कुमारी व कल्पना देवी का विशेष सहयोग रहा।
महिला मण्डल प्रधान रुना देवी ने बताया कि महिला मंडल की महिलाओं ने अब तक करीब 200 से अधिक मास्क तैयार कर लिए हैं, जिनमें से 200 मास्क उन्होंने गांव में हर वर्ग के लोगों को वितरित किये हैं।लोगों से इस दौरान , मास्क का नियमित प्रयोग करने ,एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखने और अपने हाथों को अच्छी तरह से बार बार धोने का आह्वान भी किया गया। साथ ही अपने स्वास्थ्य व गांव की स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देने पर भी बल दिया।
रुना देवी ने कहा कि गांव में यदि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी अथवा जुखाम बुखार की शिकायत हो तो वह फौरन आशा वर्कर या नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर संपर्क करे, ताकि समय रहते उसका इलाज हो सके।इस मौके पर महिला मंडल की उपप्रधान तारा देवी भी मौजूद रहीं।