एप्पल न्यूज़, शिमला
वन्य प्राणी सरंक्षण को लेकर प्रदेश वन विभाग 2 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मना रहा है। सप्ताह भर कई कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को वन्य प्राणी के सरंक्षण को लेकर जागरूक किया जा रहा है।
इसी चरण में 4 से 6 अक्टूबर तक शिमला में वन विभाग ग्रीन वाइल्ड लाइफ फ़िल्म फेस्टिवल और फ़िल्म मेकिंग को लेकर कार्यशाला का आयोजन कर रहा है जिसमें वन्य जीव सरंक्षण को लेकर बनी फिल्में दिखाई जाएगी।
वीओ
वन्य प्राणी विभाग हिमाचल प्रदेश के प्रधान मुख्य अरण्यपाल डॉ अजय श्रीवास्तव ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर बताया कि 70वें वन्य प्राणी सप्ताह के उपलक्ष्य पर ग्रीन फ़िल्म फेस्टिवल में पर्यावरण, वन और वन्य जीव पर आधारित फिल्मों को दिखाया जाएगा। वन्य जीव सरंक्षण लोगों की भागीदारी के बिना नहीं हो सकता।
इस बार वन्य प्राणी सप्ताह की थीम भी मानव वन्य जीव संबंध रखी गयी है।फेस्टिवल में वन्य जीव के साथ मनुष्य के सकारात्मक पहलू भी दिखाने की कोशिश की जाएगी ताकि लोगों वन्य जीव के सरंक्षण के लिए प्रेरित हो सके।