एप्पल न्यूज़, शिमला
भाजपा ने बागियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जुब्बल कोटखाई के मंडल अध्यक्ष समेत 13 पदाधिकारियों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप के निर्देशों पर पार्टी ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि जुब्बल कोटखाई में पूर्व मंत्री स्व नरेंद्र बरागटा के पुत्र चेतन बरागटा टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे। उनके साथ भाजपा का पूरा मण्डल भाजपा से नाराज हो गया और पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे चेतन के साथ प्रचार में जुट गया। पार्टी ने कई बार पार्टी नेताओं को चेताया लेकिन कोई ट्स से मस न हुआ और अब मजबूरन पार्टी को अपनी साख बचने के लिए अध्यक्ष सहित मण्डल के 13 पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित करना पड़ा है।
अब 2 नवम्बर को आने वाले नतीजे तय करेंगे कि भाजपा पर इस कार्रवाई का कितना असर होता है।