IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

एसजेवीएन ने शिमला में विशेष टीकाकरण अभियान किया आयोजित, 600 कर्मियों व परिवारजनों को लगाया टीका

6

एप्पल न्यूज़, शिमला

कोविड-19 के खिलाफ राष्ट्र की लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाते हुए एसजेवीएन अपने कारपोरेट मुख्यालय, शिमला में दो दिवसीय टीकाकरण कैंप का आयोजन कर रहा है।
टीकाकरण अभियान के दौरान पहले दिन एसजेवीएन कर्मचारियों, उनके 18 वर्ष तथा इससे ऊपर की आयु के परिजन को मिलाकर लगभग 600 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। हिमपेस्‍को के सुरक्षा कर्मियों तथा तैनात स्टाफ, एसजेवीएन के विभिन्न ठेकेदारों द्वारा तैनात कंट्रेक्‍च्‍युअल वर्कर, उनके परिजन और आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगाए गए। 45 से 60 वर्ष के बीच की आयु के दूसरी डोज के लिए कर्मचारियों तथा उनके परिजन को भी वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।


एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नन्‍द लाल शर्मा ने टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया और वैक्सीनेशन अभियान के सुचारू संचालन के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन अभियान का उद्देश्य वर्तमान में फैली हुई महामारी से कर्मचारियों तथा उनके परिजन की सुरक्षा करना है।

उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा के इस कार्य में भागीदार बनने और राष्ट्र को अबाधित 24×7 विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्वस्थ कर्मी उपलब्ध कराने के प्रति एसजेवीएन संकल्पबद्ध है।
टीकाकरण अभियान का आयोजन फॉर्टिस हेल्थ केयर, मोहाली के सहयोग से किया गया है।

इसके अलावा एसजेवीएन के परियोजना अस्पतालों के डॉक्टर तथा पैरामेडिकल स्टाफ को भी कैंप के सफल आयोजन के लिए तैनात किया गया है। कैंप के आयोजन के दौरान कोविड-19 संबंधी सभी नियमों और प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया गया है।

Share from A4appleNews:

Next Post

ओलावृष्टि ने तोडी मंडी के किसान बागवानों की कमर, सेब, आलु, गोभी, पत्तागोभी, प्लम की फसल तबाह

Tue Jun 8 , 2021
किसान बागवानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग एप्पल न्यूज़, संजीव कुमार गोहर मंडी कभी कोरोना का कहर कभी मौसम की मार। किसान बागवान सहित आम जनमानस भारी आर्थिक तंगी झेल रहा है।कोरोना कहर के चलते लाखों करोड़ों लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। किसान बागवान भी आर्थिक […]

You May Like

Breaking News