एप्पल न्यूज़, संदीप शर्मा भावानगर
किन्नौर जिले की भावावैली के ग्राम पंचायत काफनू में कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने अपने खेतों में उपजाऊ क्षमता बढाने के गुर सीखें।
शिविर में ग्रामीणों को कृषि विभाग, बागवानी विभाग और पशु पालन विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने- अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
कृषि विभाग के एडीओ निचार परमजीत सिंह नेगी ने कहा विभाग द्वारा किसानों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई गई है। जिसका लाभ उठा कर लोग अपने खेतों में तैयार होने उत्पादों की पैदावार क्षमता बढ़ा सकते हैं।
विभाग द्वारा कई स्कीमें ऐसी भी चलाई गई है जिनमें काफी सब्सिडी देने का प्रावधान भी है। ऐसे में लोगों को कृषि और बागवानी को बढ़ावा देने के लिए इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
ग्राम पंचायत काफनू की प्रधान अनुप्रभा नेगी और उपप्रधान शंकर नेगी ने कहा कि इस प्रकार के शिविर के आयोजन से ग्रामीणों में जागरुकता आती है ।