एप्पल न्यूज़, शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट की बैठक प्रदेश सचिवालय में शुरू हो गई है। ठेकेदारों की हड़ताल से चरमराई व्यवस्था को इसका कारण बताया जा रहा है। बैठक में ठेकेदारों की मांगों को लेकर निर्णय हो सकता है। बैठक में परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर व वन मंत्री राकेश पठानिया नही पहुँचे है।
इसके अलावा बैठक में छोटे बच्चों के लिए स्कूलों को खोलने पर फ़ैसला लिया जा सकता है। कर्मियों को खुश करने सहित अपने लिए नीति बनाने का इंतजार कर रहे विभिन्न विभागों के कर्मियों व आउटसोर्स कर्मियों के लिए सरकार नीति बनाने पर विचार कर सकती है।
विधानसभा बजट सत्र में ले जाने वाले विधेयकों पर भी सरकार विचार कर सकती है। इसके अलावा विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों एवम मुख्यमंत्री की हॉल ही में कई गई घोषणाओं पर मोहर लग सकती है।