हिमाचल विधानसभा- विधायकों की जासूसी कर रही है सरकार, विपक्ष ने उठाया मामला CM बोले- सोर्स बताएं हम करेंगे कार्रवाई

एप्पल न्यूज़, शिमला

प्रश्काल खत्म होते ही नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जयराम सरकार विधायकों की जासूसी करवा रही हैं। खुफिया डिपार्टमेंट के अफसर पीएसओ को मेसेज भिजवा रहे हैं कि विधायको की लोकेशन भेजे।

साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि विधायकों को पता न लगे। उन्होंने कहा कि विधायक के विशेषाधिकार का ये मसला है। इस में जिस भी अफसर का हाथ है उसे पद से हटाया जाए।

इस पर सीएम जयराम ने सदन को जानकारी दी कि महत्वपूर्ण विषय है जो विधायकों से जुड़ा है। इस प्रकार के आदेश सरकार की तरफ से किसी भी स्तर पर नहीं हुए है।
सीएम ने कहा कि पीएसओ विधायक का ही वफादार होता है। और वफादार व्यक्ति को ही पीएसओ अपने साथ लिया जाता है।
उन्होंने कहा कि यदि ये सच है तो भी पीएसओ ने पुलिस के लिए कम व विधायक के लिए ज्यादा वफादारी दिखाई है। यह मामला इतना गंभीर नहीं है। सीएम ने कहा कि इस तरह नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपना सोर्स बताए कि मेसेज कहाँ से आया। सरकार मामले पर जानकारी जुटाएगी।

विधायक सतपाल रायज्यादा ने कहा कि विधायकों की रेकी की जा रही है। उन्हें उनकी पसंद के पीएसओ नहीं मिले हैं।
सीएम ने कहा कि सरकार की तरफ से तो सवाल ही पैदा नहीं होता कि विधायकों की जासूसी करवाएं या उनके विशेषाधिकार का हनन करवाएं।

Share from A4appleNews:

Next Post

हिमाचल विधानसभा में राज्यपाल बजट अभिभाषण पर चर्चा- एक भी अधिकारी मौजूद नहीं विपक्ष बोला- 'फिर सत्र भी वर्चुअली चलाओ'

Thu Feb 24 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला आज दोपहर बार सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। चर्चा की शुरुआत डॉ राजीव बिंदल ने की। चर्चा शुरू हुए 5 मिनट हुए थे तो नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने पॉइंट ऑफ आर्डर में विधानसभा अध्यक्ष से पूछा कि आखिर सदन की अधिकारी दीर्घा […]

You May Like

Breaking News