एप्पल न्यूज़, रामपुर बुशहर
लोक निर्माण विभाग निरमण्ड में कार्यरत बतौर सीनियर असिस्टेंट रमेश शर्मा ने सम्भवतः आत्महत्या कर ली हो। क्योंकि उनके कपड़े, जूते और मोबाईल करीब सवा 12 बजे वजीरबावड़ी के समीप सतलुज नदी के किनारे बरामद कर लिए गए हैं। परिजनों ने बरामद सामान से पुष्टि कर ली है।
जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को रमेश शर्मा कार्यालय चले गए थे। दोपहर बाद कार्यालय से निकल गए थे जिसके बाद उनकी कोई जानकारी नहीं थी। बताया जा रहा है कि आखिरी बार उन्हें सोमवार को वजीरबावड़ी पुल के समीप रामपुर की तरफ देखा गया था। जिसके बाद उनका कोई सुराग नहीं मिला पाया था।
रमेश शर्मा के जीजा यशपाल शर्मा ने बताया कि रमेश शर्मा ने अपने चजोते बेटे को फोन कर बताया कि “मेरे कपड़े सामान वजीरबावड़ी से जाना, मैं घर नहीं आऊंगा”। बेटे ने सोचा कि ये सब पिता मजाक में कह रहे होंगे। लेकिन जब वह घर नहीं लौटे और फोन भी स्विच ऑफ था तो तलाश शुरू कर दी।
परिजनों ने उनके लापता होने की शिकायत रामपुर बुशहर थाना में की जिसके बाद पुलिस और परिजन उनकी तलाश कर रही थी। आज भी जब परिजन तलाश करते हुए वजीरबावड़ी पुल के समीप कुल्लू की ओर तलाश कर रहे थे तो कपड़े और अन्य सामान मिला। जिससे सम्भावना जताई जा रही है कि उन्होंने अपनी जान दे दी।
रमेश शर्मा के जीजा ने मौके से बताया कि सामान उनके साले का ही है जिसकी सभी ने पहचान कर ली है। अब पुलिस छानबीनसे ही पता चल पाएगा कि आखिर क्या घटना घटी। अभी सतलुज किनारे तलाश जारी है।