एप्पल न्यूज़, शिमला
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने शिमला नगर निगम चुनावों के लिये पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों की वार्ड वाइज जिम्मेदारी तय कर दी है।
वार्ड 1 भराड़ी विधायक सुंदर ठाकुर को प्रभारी बनाया गया है उनके साथ भुवनेश्वर गौर व अधिवक्ता चंद्र शेखर वर्मा को सह प्रभारी बनाया गया है।
वार्ड 2 रुलदुभट्टा में विधायक पवन काज़ल को प्रभारी ठियोग के राजेद्र वर्मा, इकबाल महोम्मद व आशिक महोम्मद को सह प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
वार्ड 3 ऑपर कैथू पूर्व विधायक जगजीवन पाल प्रभारी सह प्रभारी कर्नल धर्मेंद्र पटियाल व दवेंद्र चौहान, वार्ड 4 लोवर कैथू में पूर्व विधायक अनिता वर्मा प्रभारी सह प्रभारी शशि शर्मा व विमला चौहान
वार्ड 5 अनाडेल विधायक संजय अवस्थी प्रभारी सह प्रभारी आदित्य विक्रम सिंह व निर्मला चौहान, वार्ड 6 समरहिल पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर प्रभारी सह प्रभारी केवल पठानिया, विवेक कुमार व बलदेब ठाकुर, वार्ड 7 टुटू में पूर्व विधायक चिरंजी लाल कश्यप प्रभारी सह प्रभारी अजय सिंह व राकेश चौहान
वार्ड 8 मन्जयाट में पूर्व विधायक सोहन लाल, सह प्रभारी अधिवक्ता प्रदीप वर्मा व तरुण पाठक वार्ड 9 बालूगंज में पूर्व विधायक राम कुमार सह प्रभारी हमिंदर ठाकुर व वेद प्रकाश ठाकुर,
वार्ड 10 कच्ची घाटी में विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल सह प्रभारी दवेंद्र नेगी व सरदार सिंह ठाकुर, वार्ड 11 टूटीकंडी में डॉ कैलाश पराशर सह प्रभारी सोलन के अरुण शर्मा व आकाश सैनी
वार्ड 12 नाभा में पूर्व सांसद चंद्र कुमार सह प्रभारी अमित नंदा व सुरेंद्र मनकोटिया वार्ड 13 फागली पूर्व विधायक किशोरी लाल सह प्रभारी शशि शेखर चीनू, दवेंद्र शर्मा बलविंदर बबलू
वार्ड 14 अप्पर कृष्णा नगर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर प्रभारी सह प्रभारी केशव नायक व दवेंद्र भुटटो वार्ड 15 लोवर कृष्णा नगर में डॉ वीरू राम किशोर सह प्रभारी विनोद सुल्तानपुरी व सतीश बिट्टू
वार्ड 16 राम बाजार गंज पूर्व विधायक संजय रत्न सह प्रभारी संजीव कुठियाला व वासु सोनी वार्ड 17 लोवर बाजार विधायक आशीष बुटेल सह प्रभारी प्रदीप भुजा,दिलदार अली भट्ट व लियाकत अली
वार्ड 18 जाखू पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा सह प्रभारी पालमपुर के सुनील शर्मा व गीतांजलि भागरा वार्ड 19 बेनमोर विधायक राजेंद्र राणा सह प्रभारी धर्मपुर के चंद्र शेखर व विनोद जिंटा को दायित्व सौंपा गया है।
वार्ड 20 इंजनघर में विधायक रोहित ठाकुर सह प्रभारी मेहन्द्र स्तान व सुशांत कपरेट, वार्ड 21 संजोली चौक विधायक मोहन लाल ब्राक्टा सह प्रभारी अतुल शर्मा, विकास ठाकुर व सोनिया चौहान
वार्ड 22 ढिंगु धार में विधायक नंद लाल सह प्रभारी सुधीर आजाद व चन्द्र मोहन ठाकुर वार्ड 23 ढली 1 में महेंद्र चौहान पूर्व पार्षद सह प्रभारी राजकुमारी सोनी व किरण दत्ता,
वार्ड 24 ढली 2 में प्रभारी केहर सिंह खाची सह प्रभारी हरिकृष्ण हिमराल व रूपेश कंवल, वार्ड 25 शांति विहार प्रभारी जगत सिंह नेगी सह प्रभारी गीता नेगी व आशा कवंर वार्ड 26 भट्टा कुफर पूर्व विधायक रवि ठाकुर प्रभारी रमेश ठाकुर व राकेश नेगी सह प्रभारी बनाये गए है।
वार्ड 27 सांगटी में प्रभारी नरेश चौहान सह प्रभारी सत्य जीत नेगी व किरण धानट्टा, वार्ड 28 मल्याणा में पूर्व विधायक अजय बाहदुर सिंह सह प्रभारी दलीप सिंह चौहान,राजेश शेकटु व सोहन वर्मा
वार्ड 29 में पंथा घाटी विधायक विनय कुमार प्रभारी महेंद्र चौहान व धर्मपाल ठाकुर को सह प्रभारी वार्ड 30 कुसम्पटी 1 में महेश्वर चौहान प्रभारी सुरेंद्र रेटका व रमेश कांटा को सह प्रभारी,
वार्ड 31 कसूम्पटी 2 में पूर्व विधायक ठाकुर सिंह भरमौरी प्रभारी प्रताप नेगी व पवन चौहान को सह प्रभारी,वार्ड 32 छोटा शिमला विधायक सतपाल रायजादा प्रभारी अजय सोलंकी व देश राज गोतम को सह प्रभारी,
वार्ड 33 ब्रोकहोस्ट सुरेंद्र चौहान प्रभारी दवेंद्र जग्गी व अमित भरमौरी सह प्रभारी, वार्ड 34 अप्पर विकास नगर विधायक भवानी सिंह पठानिया सह प्रभारी सुरेंद्र सेठी व भूपेंद्र डोगरा
वार्ड 35 लोवर विकास नगर पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज सह प्रभारी यशपाल तनाईक व विकास कालटा, वार्ड 36 कंगना धार पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया व बावा हरदीप सिंह व ऊषा मेहता
वार्ड 37 पट्योग पूर्व विधायक करनेश जंग सह प्रभारी अनिता वर्मा व वेद प्रकाश शर्मा, वार्ड 38 न्यू शिमला पूर्व विधायक राजेश धर्माणी सह प्रभारी चंद्र प्रभा नेगी व दयाल प्यारी
वार्ड 39 खलीनी विधायक हर्ष बर्धन चौहान प्रभारी राजीव कुमार किमटा व विश्वराज चौहान को सह प्रभारी, वार्ड 40 लोवर खलीनी सुरेश कुमार प्रभारी सह प्रभारी मदन चौधरी व रिपना कलसाईक,
वार्ड 41 कनलोग विधायक लखविंदर राणा सह प्रभारी धर्मेंद्र धामी व सुरेश नागटा को बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त ब्लॉक अध्यक्ष शिमला ग्रामीण व कुसम्पटी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले नगर निगम वार्डो में नियुक्त प्रभारियों व सह प्रभारियों का सहयोग करेंगे।