IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

सरकार ने मानी किसानों की सभी जायज मांगे, राजनीतिक फायदे के लिए प्रदर्शन कर रहें कुछ संगठन- बीजेपी किसान मोर्चा

एप्पल न्यूज़, शिमला

चुनावी वर्ष में किसानों- बागवानो की मांगो को लेकर राजनीति दलों की राजनीति भी चरम पर हैं. एक ओर जहां किसान बागवानो के विभिन्न संगठन मांगो को लेकर सड़कों पर हैं तो वंही बीजेपी किसान मोर्चा ने इसे चंद लोगों के द्वारा किसानों बागवानो को भड़काने का एजेंडा बताया है.

बीजेपी किसान मोर्चा के जनरल सेक्टरी संजीव देष्टा ने कहा कि जयराम सरकार ने किसानों बागवानो की जायज मांगो को माना है।

बीते पांच सालों में सेब के समर्थन मूल्य को पूर्व सरकारों की तुलना में सर्वाधिक बढ़ाया गया है. कुछ लोग राजनीतीक लाभ लेने के लिए अब सड़कों पर उत्तर कर नियमों का उल्लंघन कर रहें हैं जो कि गलत है।

एचपीएमसी ओर हिंमफेड से किसानों को पेमेंट मिल चुकी है. इस सरकार ने किसानों की अधिकतर जायज मांगो को माना है। कुछ राजनीतिक दल बागवानों की समस्याओं को लेकर राजनीति कर रहे हैं।

Share from A4appleNews:

Next Post

MP डॉ सिकन्दर ने 13.31 लाख से श्री राम मंदिर शिमला में सांसद निधि से दिया सोलर प्लांट- संजय सूद

Fri Aug 19 , 2022
एप्पल न्यूज़, शिमला भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं अध्यक्ष सूद सभा संजय सूद ने कहा कि सूद सभा शिमला द्वारा राम मंदिर में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में भाजपा के राज्यसभा सांसद एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार ने हिस्सा लिया। डॉ सिकंदर कुमार के राम मंदिर […]

You May Like

Breaking News