IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

कुल्लू जिला स्तरीय हिन्दी भाषण, निबन्ध लेखन एवं हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन देवसदन में कृतिका, अमृता व सुजान ने रहे अव्वल

 एप्पल न्यूज़, कुल्लू

भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला कुल्लू द्वारा बुधवार को देव सदन भवन में हिन्दी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में स्कूली विद्यार्थियों की भाषण, निबन्ध लेखन एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  

भाषण प्रतियोगिता में कृतिका, कुल्लू वैली स्कूल, रामशीला ने प्रथम, कशिश, डी.ए.वी. स्कूल, मौहल ने द्वितीय, उमेश्वरी गौरी, ओ.एल.एस. स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निबंध प्रतियोगिता में अमृता, रा.व.मा.पा., रायसन ने प्रथम, हर्षा ठाकुर, साईं स्टार स्कूल, कुल्लू ने द्वितीय, मन्नत कालरा, ला मॉन्टेटरी विद्यालय, कलैहली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सुजान, कुल्लू वैली स्कूल ने प्रथम, खुशबू शर्मा, डी.ए. स्कूल, मौहल ने द्वितीय, काजल यादव, साईं स्टार स्कूल, कुल्लू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।  

           जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने बताया कि  इन प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका प्राप्त होगा।
          डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. रूपा ठाकुर, डॉ. दयानन्द गौतम व डॉ. सूरत ठाकुर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Share from A4appleNews:

Next Post

छोलतू में अंतर शिखर बॉक्सिंग प्रतियोगिता-2022 का समापन, ओवर ऑल ट्रॉफी निचार के नाम

Thu Sep 1 , 2022
एप्पल न्यूज़, किन्नौर छोलतू में आयोजित अंतर शिखर बाॅक्ंिसग प्रतियोगिता-2022 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला लोक सम्पर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने कहा कि कि जल विद्युत प्रबंधन का किन्नौर जिला में बाॅक्ंिसग खेल प्रतिभाओं को निखारने में अहम भूमिका रही है।उन्होंने कहा कि जिले में 5 स्थानों […]

You May Like