IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

BMS की सरकार को चेतावनी, लंपी वायरस से 5 हजार की मौत- बेजुबानों को जल्द बचाए सरकार नही तो होगा उग्र आंदोलन

एप्पल न्यूज़, शिमला

हिमाचल में लंपी वायरस की चपेट में आने से 5 हजार पशुओ की मौत हो चुकी है जबकि 85 हजार पशु इस बीमारी की चपेट में है।

वही भारतीय किसान संघ ने सरकार से इस बीमारी से बेजुबानों को बचाने की सरकार से मांग की है। साथ ही इससे निपटने के लिए अगर सरकार प्रभावी कदम नहीं उठाती हैं तों किसानों ने उग्र आंदोलन शुरू करने चेतावनी दी है।

भारतीय किसान संघ की महिला प्रमुख मंजू दीक्षित ने कहा कि प्रदेश सरकार को ऊंचा सुनने की आदत है और पशु अपनी पीड़ा बताने में असमर्थ है तभी तो इन बेजुबानों को बचाने के लिए सरकार आगे नहीं आ रही है।

यह जानलेवा वायरस अभी तक प्रदेश में हजारो पशुओं की ज़िन्दगी से खेल चुका है। पशु लम्पी वायरस नामक भयानक बीमारी का सामना कर रहें हैं।

बेजुबानों के लिए यह बिमारी आपदा बनकर आई है यदि सरकार इस रोग के बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठाती है तो यह जानलेवा बिमारी और भंयकर रूप ले लेगी और इस तरह से पशुओं की मौत को भारतीय किसान संघ चुपचाप नहीं देखेगा।

उन्होंने कहा कि बार – बार सरकार के समक्ष इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जा रहा है बावजूद इसके कोई कदम प्रदेश सरकार नहीं उठा रही।

प्रदेश सरकार का तानाशाही पूर्ण रवैया बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसान संघ को सडकों पर उतरने के लिए विवश न करें।

हिमाचल प्रदेश में कृषि व बागवानी से जुड़े कृषक परिवारों की समस्याओं को भारतीय किसान संघ हमेशा से प्रमुखता से उठाता आ रहा है। सरकार का मकसद किसानों का कल्याण रहता है जिसे सरकार भूल गई है।

बता दें कि मंजू दीक्षित हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर है। जिसमें ग्राम समिति की महिलाओं से गांव की समस्याओं को लेकर भी बातचीत कर रही है।तथा इन परेशानियों का निपटारा कैसे किया जाए उस पर अपने सुझाव दे रही है।

Share from A4appleNews:

Next Post

ADC की रेड- स्कूल शिक्षक को किया सस्पेंड, स्कूल में था अनुपस्थित, कई दिनों से नहीं बन रहा था मिड डे मील

Sat Sep 24 , 2022
एप्पल न्यूज़, क़ाज़ा  स्पीति के राजकीय उच्च विद्यालय डेमुल में एडीसी अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार  ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यकारी  हेड मास्टर छेरिंग दोरजे स्कूल में अनुपस्थित पाए गए। जब  स्कूली रिकॉर्ड की जांच पड़ताल  इन्होंने कोई अवकाश भी नहीं लिया था। स्कूल में कुल सात शिक्षकों में […]

You May Like

Breaking News