IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

गद्दी समुदाय की विभिन्न संस्थाओं ने बैजनाथ से मांगा “गद्दी टिकट”- ‘त्रिलोक सूर्यवंशी’ को कांग्रेस पार्टी टिकट देकर करें ‘गद्दियों’ का सम्मान

एप्पल न्यूज़, बैजनाथ कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश में गद्दी समुदाय से सम्बन्धित विभिन्न संघों ने कांग्रेस पार्टी हाई कमान से मांग की है कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से गद्दी सामुदाय से सम्बन्धित नेता को ही टिकट दिया जाए।
टिकट के लिए सबसे उपयुक्त दावेदार भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के पूर्व सहायक निदेशक व जिला कांग्रेस कमेटी जिला कांगड़ा के उपाध्यक्ष त्रिलोक सूर्यवंशी हैं।
त्रिलोक सूर्यवंशी एक शिक्षित, कर्तव्यनिष्ठ व ईमानदार अधिकारी रहे हैं।

सेवानिवृति के बाद बीते दो वर्षों से लगातार वह बैजनाथ में आम जनमानस के मध्य रहकर लोगों के कार्य पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कर रहे हैं।
विभिन्न गद्दी समुदाय के संघों ने कांग्रेस हाई कमान को प्रस्ताव पारित करके मांग की है कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 10 से 12 विधानसभा क्षेत्र गद्दी जनजातीय बाहुल हैं।
विडम्बना यह है कि आज दिन तक कांग्रेस पार्टी ने गद्दी समुदाय से सम्बन्धित किसी भी नेता को टिकट नहीं दिया है जबकि भाजपा ने लगभग 7-8 गद्दी नेताओं को टिकट देकर सांसद, मन्त्री और विधायक बनाकर इस समुदाय के लोगों को सम्मान दिया हैं। इसके अतिरिक्त गद्दी निगम व बोर्ड के अध्यक्ष भी बनाए हैं।
वर्तमान समय में गद्दी समुदाय से एक सांसद, तीन विधायक और एक बोर्ड के अध्यक्ष हैं। धर्मशाला नगर निगम के मेयर व डिप्टी मेयर भी गद्दी समुदाय से ही हैं।
गद्दी समुदाय के संघों ने कांग्रेस पार्टी से मांग की है कि यदि गद्दी बहुल बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र से गद्दी समुदाय के कदावर और सशक्त बहुप्रतिभा के धनी त्रिलोक सूर्यवंशी को टिकट देती है तो जीत निश्चित है।
यही नहीं इसका प्रभाव कांगड़ा और चम्बा जिला के अन्य गद्दी बहुल क्षेत्रों में भी पडे़गा और कांग्रेस की भारी विजय होगी। इसलिए पार्टी हाईकमान इस पर विचार करे और जनभावना को देखते हुए इस बार गद्दी समुदाय को क्षेत्र में प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान करें। सब साथ मिलकर इस सीट को जीतने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे।

Share from A4appleNews:

Next Post

'वर्मा ज्वेलर्स' के दिवाली बम्पर ऑफर "स्क्रैच एन्ड विन" में शुक्रवार को निकले 2 ग्राहकों के ईनाम, 5000 की खरीद पर निकला 50 हज़ार का नकद ईनाम

Fri Sep 30 , 2022
एप्पल न्यूज़, सोलनवर्मा ज्वेलर्स सोलन द्वारा नवरात्र और त्यौहारी सीजन में ज्वेलरी खरीदने पर शुरू की गई ‘स्क्रैच इन विन’ योजना में शुक्रवार को दो ग्राहकों को ईनाम जीतने का सुनहरा अवसर मिला।‘स्क्रैच एन्ड विन’ कूपन से पहला ईनामसोलन के रबोन निवासी सन्दीप धीमान ने वाशिंग मशीन जीती।वहीं शाम को […]

You May Like

Breaking News