IMG_20220716_192620
IMG_20220716_192620
previous arrow
next arrow

SJVN की लूहरी जल विद्युत परियोजना कार्यालय बित्थल में मजदूर किसानों ने संयुक्त तौर पर किया धरना प्रदर्शन 

एप्पल न्यूज़, सीआर शर्मा आनी

एसजेवीएनएल की लूहरी जल विद्युत परियोजना के  कार्यालय परिसर बित्थल में मंगलवार को सीटू के कार्यकर्ताओं ने परियोजना प्रवंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी व धरना प्रदर्शन किया।

  इस दौरान  हिमाचल किसान सभा पूर्व महासचिव डॉ. ओंकार शाद. सचिव देवकी नंद. जिला महासचिव पूर्ण ठाकुर. अध्यक्ष प्रेम चौहान. सीटू जिला अध्यक्ष कुलदीप डोगरा. सचिव अमित.लूहरी प्रोजेक्ट यूनियन अध्यक्ष कपिल ठाकुर ने कहा कि परियोजना प्रबंधन लगातार परियोजना प्रभावितों के अधिकारों को कुचलने का काम कर रहा  है। जो कतई सहन नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां  परियोजना का काम तेजी से चल रहा है.वहीं दूसरी तरफ  लोगों को न तो प्रदूषण का मुआवजा मिल रहा है और ना ही नौजवानों को रोजगार मिल रहा है। 

किसान मजदूर नेताओं ने कहा कि परियोजना प्रभावित  अपने अधिकारों को हासिल करने के लिए बित्थल में पिछले 8 महीने से लगातार आंदोलन कर रहे है मगर प्रोजेक्ट प्रबन्धन ने किसानों व मजदूरों को उनके हक अधिकारों से वंचित रखा है।

किसान मजदूर नेताओं ने कहा अगर उनकी मांगों को यदि जल्द पूरा नहीं किया गया तो किसान मजदूर 15 दिसम्बर को पुनः मीटिंग कर उग्र आंदोलन करेगी।

Share from A4appleNews:

Next Post

गृह रक्षकों ने शारबो में धूमधाम से मनाया 60वां गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस

Wed Dec 7 , 2022
एप्पल न्यूज़, किन्नौर गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र शारबो में 60वां गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक द्वारा परेड की सलामी ली गई जिसमें पुरूष व महिला गृह रक्षकों व बैंड […]

You May Like