एप्पल न्यूज़, शिमला
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में पेरप लीक और कर्मचारी अधिकारियों की संलिप्तता पाए जाने के बाद प्रदेश की सुक्खू सरकार ने बहुत ही साहसिक फैसला लेते हुए आयोग को ही सस्पेंड कर दिया है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में सरकार ने यह बड़ा फैसला किया। सरकार ने कमीशन की फंक्शनिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

इसी के साथ सरकार ने आयोग में बड़े घोटाले की आशंका को देखते हुए SIT का गठन कर दिया है जो पूरे मामले की जांच करेगी।

आयोग में तैनात दोनों HAS अधिकारी सचिव व उपसचिव को भी वापस शिमला बुला लिया है। यही नहीं ADC हमीरपुर को सरकार ने आयोग का OSD नियुक्त कर दिया है औऱ सारे अधिकारी कर्मचारियों को उन्हें रिपोर्ट करने के आदेश दे दिए हैं।
