IMG_20230101_111915
IMG_20230101_111915
previous arrow
next arrow

हिमाचल में ग्रामीण ओलंपियाड का होगा आयोजन, 40 हजार खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा दिखाने का अवसर- विक्रमादित्य

एप्पल न्यूज़, मंडी

राज्य में खेलों बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ओलंपियाड आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर के करीब चालीस हजार से भी ज्यादा खिलाड़ियों को भाग लेने का अवसर दिया जाएगा।

यह उद्गार लोक निर्माण एवं युवा खेल सेवाएं विभाग मंत्री विक्रमादित्य ने एमएलएसएम कालेज सुंदर नगर में खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के उपरांत प्रतिभागी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए दी।

उन्होंने कहा कि सुंदरनगर को स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित किया जाएगा। सुंदरनगर में निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम के लिए एक करोड़ की अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके।


उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्व है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना अत्यंत जरूरी है इस के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु तथा अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश का और खासकर जिला मंडी का विकास करने के लिए वर्तमान हर संभव प्रयास कर रही है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार ने केवल तीन महीनों के कार्यकाल में ही केंद्र सरकार से सीआरएफ के अंतर्गत 500 करोड़ का बजट लाने में सफल रहे हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग और फोरलेन के निर्माण के लिए जिन भूमि धारकों की भूमि अधिग्रहण की गई है उनके लिए 1500 करोड़ रुपए का मुआवजा देने और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में 2800 करोड़ रुपए का पैकेज केंद्र सरकार से लाने में सफल रहे हैं जिससे 2400 किलोमीटर सड़कों का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
    नाबार्ड के माध्यम से भी विभिन्न निर्माण कार्यों को गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं कि रुके हुए सभी सरकारी भवनों के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जाए।

उन्होंने मंडी जिला के शिकायत निवारण कमेटी के अध्यक्ष बनाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सुंदर नगर के विभिन्न स्कूलों के टॉप 10 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया तथा मानव सेवा ट्रस्ट को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए 25 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।

इस अवसर पर पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और साथ ही मानव सेवा संस्थान के लिए  11हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की।

इस अवसर पर पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर, महासचिव चेतराम ठाकुर, अंतरिम अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी हरेंद्र सिंह, संस्थापक एवं अध्यक्ष मानव सेवा ट्रस्ट प्रकाश चंद बंसल, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग नरेश चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा, एसडीएम सुंदर नगर धर्मेश रामोत्रा, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share from A4appleNews:

Next Post

जयराम बोले- सुक्खू भाई मैंने भी लगा रखा है गोबर का ढेर, कब खरीदोगे?

Sat Apr 15 , 2023
रास्ते में पड़ा गोबर देखकर कार्यकर्ता से कहा- 2 रूपए पड़े हैं उठा लो एप्पल न्यूज़, मंडी जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए सीएम सुक्खविंदर सिंह सुक्खू से पूछा है कि उन्होंने भी अपने घर में गोबर का ढेर लगा रखा है, सुक्खू भाई कब खरीदोगे। यह तंज उन्होंने आज […]

You May Like

Breaking News