वाह- हिमाचल ट्रांसपोर्ट ने “ई-ऑक्शन” प्रणाली के तहत 195- VIP नंबर बेचकर कमाए 1.05 करोड़, घाटे से उबरने का प्रयास

एप्पल न्यूज, शिमला

हिमाचल प्रदेश में गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबरों के लिए नया ई-ऑक्शन सिस्टम शुरू हो गया है। कुछ महीनों पहले ही फर्जी बोलीकर्ता वीआईपी नंबर को लेकर सामने आए थे। उसके बाद अब हिमाचल में यह नई व्यवस्था शुरू हुई है।

नई प्रणाली से अब तक 195 नए नंबर ऑक्शन किए गए हैं।जिससे ट्रांसपोर्ट विभाग को एक करोड़ चार लाख 70 हजार पांच सौ रुपए का राजस्व एकत्र हुआ है।

परिवहन विभाग का जिम्मा संभाल रहे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पिछले कुछ समय से पुरानी प्रणाली में लोग बड़ी बोली लगाकर नंबर नहीं खरीदते थे।

अब नई प्रणाली में बोली लगाने वाले को पहले 30 प्रतिशत राशि जमा करवानी होगी। अगर बोलीदाता एनएमबीआर नहीं लेता है तो

ये नंबर न लेने पर राशि रिफंडेबल नही होगी। उन्होंने बताया कि नई प्रणाली से अभी तक 195 नंबर जारी किए गए हैं।

ई-ऑक्शन प्रणाली के अनुसार आवेदनकर्ता सोमवार से लेकर शनिवार तक विभागीय पोर्टल पर वाहनों के स्पेशल या वीआईपी नंबर के लिए बोली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

रविवार के दिन इन नंबरों की बोली का परिणाम 5 बजे के बाद ऑनलाइन स्वतः ही घोषित हो जाएगा।

Share from A4appleNews:

Next Post

चंबा-चुवाड़ी टनल की प्री फिजिबिलिटी रिपोर्ट करें तैयार, चंबा की 70 परियोजनाओं पर 480 करोड़ का प्रावधान- विक्रमादित्य

Sat Jun 10 , 2023
एप्पल न्यूज़, चंबा लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ज़िला में लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की ।विक्रमादित्य सिंह ने विभाग के अधिकारियों को प्रस्तावित चंबा- चुवाड़ी टनल को लेकर […]

You May Like

Breaking News