एप्पल न्यूज़, सोलन
वर्मा ज्वेलर्स के दिवाली बम्बर योजना में सोलन की शीतल धर्मपत्नी विजय कुमार ने लकी ड्रा में LED TV जीतकर अपनी खुशियों में चार चाँद लगा दिए।
विजय ने ईनाम के लिए प्रसन्ता व्यक्त करते हुए वर्मा जेवेलर्स का आभार जताया उन्होंने कहा मेने कभी सोचा नहीं था की वर्मा ज्वेलर्स में खरीददारी कर मैं ईनाम का भागीदार बनुगा।
में तो सिर्फ आभूषण लेने आया था वर्मा ज्वेलर्स में दिवाली बम्पर स्कीम चली है इस स्किम के तहत कूपन निकलेगा जो हम खुद ही ड्रॉपबॉक्स में से निकालेंगे।
मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं वर्मा ज्वेलर्स का लकी ड्रा विनर बनूँगा। मुझे वर्मा ज्वेलर्स की ये योजना बहुत ही नायाब लगी। गहने तो खरीदे ही साथ ही मुझे हजारो के ईनाम भी मिले।
उन्होंने कहा कि मैं हिमाचल प्रदेश के लोगों से आग्रह करूंगा कि जो भी त्योहारी सीजन में आभूषण खरीदना चाहते है वो एक बार वर्मा ज्वेलर्ज की इस अनूठी योजना को समझे और वर्मा ज्वेलर्स के शानदार शोरूम में आकर ईनाम के हक़दार बने।