एप्प न्यूज, शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भाजपा के तल्ख तेवरों के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई. सत्र में आते समय विपक्षी भाजपा विधायक हाथ में गोबर की टोकरी लेकर विधानसभा पहुंचे.
सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की. सरकार से दो रुपए किलो गोबर खरीदने की गारंटी याद दिलाते हुए CM से पूछा- एक साल से गोबर पड़ा है कब खरीदोगे.
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले प्रदेश के किसानों से दो रुपए किलो गोबर खरीदने की बात कही थी लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार ने अभी तक इस गारंटी को पूरा नहीं किया है.
लोगों का गोबर 1 साल में सूख गया है जिसे लेकर वे आज विधानसभा पहुंचे हैं और मुख्यमंत्री को गोबर की टोकरिया सौंपी जाएगी और पूछा जायेगा की गोबर खरीदने की गारंटी कब पुरी होगी।
कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले लोगों को गुमराह किया और झूठी गारंटिया जनता को दी लेकिन विपक्ष इन गारंटी को भूलने नहीं देगी और सरकार को बार-बार गारंटी को पूरा करने की याद दिलाई जाएगी।
विपक्ष एक-एक करके सभी गारंटीयों को लेकर सरकार से सवाल पूछा जाएगा।